14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: पटना में आज बदला मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें कब होगी बारिश

Bihar Weather: बिहार में गरमी का सितम (Bihar Heat Wave) जारी है. लोगों को लू जैसी स्थिति से राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है. राज्य के करीब पांच शहरों का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा पहुंचा है. जबकि, 16 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला गया है.

Bihar Weather: बिहार में गरमी का सितम (Bihar Heat Wave) जारी है. लोगों को लू जैसी स्थिति से राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है. राज्य के करीब पांच शहरों का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा पहुंचा है. जबकि, 16 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला गया है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है. पटना मौसम विभाग बिहार में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने बताया है कि राज्य में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री के आसपास रहेगा, मगर लोगों को महसूस 53 से 60 डिग्री सेल्सियस की गर्मी होगी.

पटना में सुबह से छाया बादल

राजधानी पटना में रविवार को सुबह से हल्के बादल आसमान में देखने को मिल रहे हैं. इसके साथ ही, हल्की हवा भी चल रही है. हालांकि, पटना मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी में हीट वेव की स्थिति बनी हुई है. राज्य के 13 जिलों में 16 से 18 अप्रैल तक डीट वेव को वेकर चेतावनी जारी की गयी है. जबकि 18 से 20 तक पूरे राज्य में यलो अलर्ट जारी किया गया है. पटना, जहानाबाद, गया नालंदा शेखपुरा नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, खगरिया, बांका और भागलपुर में लोगों को अभी गर्मी और झेलनी पड़ेगी.

Also Read: बिहार: पूर्वी चंपारण में मौत का आंकड़ा 21 पहुंचा, जहरीली शराब की आशंका के बीच सीएम नीतीश कुमार का आया बयान
दक्षिणों जिलों में बढ़ेगा तापमान

बिहार के दक्षिणी जिले जैसे बांका, जमुई, भागलपुर, कटिहार आदि में तापमान बढ़ेगा. अगले चार से पांच दिनों में अधिकतर जिलों में तामपान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. बताया जा रहा है कि ज्यादा गर्मी का कारण मौसम परिवर्तन है. वृक्षों की कटाई, प्रदूषण में बढ़ोतरी, बेतरतीब ट्रेफिक, निर्माण के दौरान मानकों का पालन ना होना और अधिकाधिक एसी का इस्तेमाल, अब लोगों के लिए मुसिबत का कारण बनता जा रहा है. हालांकि, मौसम विभाग ने संभावना जाहिर की है कि इस वर्ष बारिश भी अच्छी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें