Bihar Weather : बिहार के आसमान में बादलों ने डाला डेरा, आज से तीन दिनों तक होगी झमाझम बारिश
पिछले 30 जून के बाद जिले में बारिश नहीं हुई है, जिससे जिले के किसान पूरी तरह उदास हैं. खेत, बिचड़ा व खेतों में लगी फसलें सूखकर खराब होने के कगार पर हैं. वहीं, पिछले 18 दिन से बेहाल कर देने वाली असहनीय गर्मी से परेशान जिलावासियों का जीवन भी प्रभावित हुआ है.
सीतामढ़ी. पिछले 30 जून के बाद जिले में बारिश नहीं हुई है, जिससे जिले के किसान पूरी तरह उदास हैं. खेत, बिचड़ा व खेतों में लगी फसलें सूखकर खराब होने के कगार पर हैं. वहीं, पिछले 18 दिन से बेहाल कर देने वाली असहनीय गर्मी से परेशान जिलावासियों का जीवन भी प्रभावित हुआ है, लेकिन मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जिलेवासियों का इंतजार अब खत्म होने की संभावना है.
गर्मी से भी राहत मिलने की संभावना
जिला कृषि विज्ञान केंद्र के नोडल पदाधिकारी व प्रधान वैज्ञानिक डॉ राम ईश्वर प्रसाद ने बताया कि मंगलवार की रात से तेज हवा के साथ बारिश प्रारंभ होने की पूरी संभावना है और कम से कम अगले दिन दिन तक लगातार बारिश का अनुमान जताया गया है. एक पखवाड़े से भी अधिक समय के बाद बारिश होने की संभावना के साथ ही लंबे समय से भीषण गर्मी की मार झेल रहे जिलेवासियों को गर्मी से भी राहत मिलने की संभावना है, क्योंकि पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को जिले के अधिकतम तापमान में करीब 08 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट की संभावना है.
अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की उम्मीद
मौसम विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार मंगलवार की रात को 18-22 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा के साथ करीब 13.7 एमएम बारिश का अनुमान है. वहीं, बुधवार की सुबह 3.0 एमएम व दोपहर को 7.3 एमएम बारिश संभव है. वहीं, रात को तेज हवा के साथ करीब 7.7 एमएम बारिश हो सकती है. बुधवार को जहां जिले का अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की उम्मीद है. वहीं, गुरुवार से शुक्रवार तक तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने का अनुमान है, जो इस सीजन का सबसे न्यूनतम होगा.
चंपारण में अगले 48 घंटे में मध्यम बारिश की संभावना
इधर मोतिहारी में गर्मी से परेशान जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर है. अगले 24 से 48 घंटे में बारिश होने की संभावनाएं है. डॉ. राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय पूसा ने 20 से 24 जुलाई के लिए मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. वरीय वैज्ञानिक सह नोडल पदाधिकारी डॉ. एक सत्तार ने कहा कि उत्तर बिहार के जिलों में अगले 48 घंटे में अनेक स्थलों पर हल्की वर्षा हो सकती है. हालांकि तराई के कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
पुरवा हवा चलने का अनुमान
तराई क्षेत्र के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में मध्यम बारिश होने के असार है, जबकि शेष तराई क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावना नही है. इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है. तापमान 34 से 36 डिग्री के आसपास रह सकता है. वही न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री रहने के अनुमान है. इस दौरान 12 से 18 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से पुरवा हवा चलने का अनुमान है.