Loading election data...

Bihar Weather: बादलों ने गर्मी से दी राहत, आज आपके शहर में होगी बारिश या तेज धूप, जाने यहां

प्रदेश में बादल छाए रह रहे हैं. लेकिन तेज बारिश नहीं हो रही है. हालांकि, कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा जरूर हुई है. वहीं, बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री गिरावट के साथ 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2022 7:43 AM

पटना. प्रदेश में मानसून के आने के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है. बादलों की लुकाछिपी ने भी कुछ राहत दी. बादल छाए रह रहे हैं. लेकिन तेज बारिश नहीं हो रही है. हालांकि, कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा जरूर हुई है. वहीं, बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा का प्रभाव ओडिशा होते बिहार, पश्चिम बंगाल तक बना है. हवा की गति 25-30 किमी प्रतिघंटा बने रहने के आसार है. इसे देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से येलो-अलर्ट जारी किया गया है.

पश्चिमी चंपारण प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा

बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री गिरावट के साथ 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बांका जिले में 2.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई. जबकि 35.1 डिग्री सेल्सियस के साथ पश्चिमी चंपारण प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा. बुधवार को प्रदेश के नौहट्टा में 1.0 मिमी, बिक्रम में 0.4 मिमी एवं गया में 0.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। प्रदेश में पुरवा हवा के प्रभाव से राजधानी समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने के आसार हैं.

गर्मी से मिली राहत

गुरुवार की सुबह से राजधानी में धूप है लेकिन उसमें अभी तल्‍खी नहीं महसूस हो रही. बादलों और हवा के प्रभाव के कारण लोगों को सुकून मिल रहा है. बता दें कि 35.1 डिग्री सेल्सियस के साथ बुधवार को माधोपुर प्रदेश का गर्म शहर रहा. 31.6 डिग्री सेल्सियस राजधानी पटना का तापमान दर्ज किया गया. 2.4 मिमी बांका में वर्षा दर्ज की गई. वहीं, 25-30 किमी प्रतिघंटा हवा का प्रवाह होगा.

Next Article

Exit mobile version