पटना. बिहार में बुधवार का मौसम सुहाना होगा. आसमान में बादल छाये रहेंगे. कुछ जगहों पर बादल गरजेंगे तो कुछ जगहों बरसेंगे मेघ. मौसम विभाग के मुताबिक हल्की पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है. बिहार के भभुआ और बक्सर जिले के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. 16 मार्च को राज्य के उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व भागों के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. उसके बाद 17 मार्च को राज्य के दक्षिणी भाग और उत्तर पश्चिम भागों के एक दो स्थानों पर बिजली के साथ मेघ गर्जन और हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. शेष भागों में भी एक दो स्थानों पर बिजली के साथ मेघ गर्जन और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है. बिहार के अधिकतम तापमान में अगले तीन दिनों के दौरान किसी विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. उसके अलावा तापमान में हल्की गिरावट देखी जा सकती है.
मौसम विभाग की ओर से किसानों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि किसानों को 17 से 21 मार्च तक अलर्ट रहने की जरूरत है. इस दौरान अधिकतर जगहों पर मध्यम स्तर की बारिश होगी. ये बारिश 10 एमएम और 40 एमएम रिकॉर्ड की जा सकती है. इस दौरान कई जगहों पर वज्रपात होने के साथ मेघ गर्जन की संभावना है. कुछ जगहों पर ओला वृष्टि हो सकती है. मौसम विभाग ने किसानों को कहा है कि रबी फसल की कटाई का समय है. इसलिए किसान सावधान रहे. अपने कटे हुए फसल की बचाव करें. सुरक्षित स्थानों पर उसे भंडारण करें. खराब मौसम में पशुधन को घर से बाहर नहीं रखें.
पटना में बुधवार, 15 मार्च को दिन भर बादल छाए रहेंगे, भोर से पहले कुछ बादल छाए रहेंगे. सुबह 1 बजे के आसपास कुछ और बादल छाने की भी संभावना है. दोपहर करीब दो बजे दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. सुबह लगभग 4 बजे 47 प्रतिशत की औसत आर्द्रता के साथ, दिन में आरामदायक आर्द्रता होगी, जो 25 प्रतिशत से लेकर अधिकतम 70 प्रतिशत तक होगी. हवा हल्की होगी और शाम 5 बजे उत्तर-पश्चिम दिशा से 15 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी.