Bihar Weather: पटना के आसमान में छाये रहेंगे बादल, दरभंगा, गया और भागलपुर में हो सकती है बूंदा-बांदी

बिहार के आसमान में दो दिन और बादल छाये रहने का अनुमान है. इस दौरान कुछ जगहों पर वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य का मौसम शुष्क और आसमान साफ रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2023 5:30 AM

Bihar Weather Report Today: 16-03-2023 | आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें अपडेट

पटना. बिहार के आसमान में दो दिन और बादल छाये रहने का अनुमान है. इस दौरान कुछ जगहों पर वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य का मौसम शुष्क और आसमान साफ रहा है. बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36. 5 डिग्री सेल्सियस भागलपुर में रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस समस्तीपुर के पूसा में दर्ज किया गया. बिहार के अधिकतम तापमान में अगले तीन दिनों के दौरान कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन उसके बाद तापमान अचानक बढ़ने की आशंका है. अगले 24 घंटों के दौरान सतही हवा की गति पांच से दस किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है.

इन शहरों में होगी वर्षा 

बिहार मौसम विभाग के अनुसार सभी इलाकों में 17 मार्च तक हलचल देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की ओर से जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक उत्तर पश्चिम बिहार जैसे- पश्चिम चंपारण, सीवान, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज में 16 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा. 17 और 18 मार्च को एक दो स्थानों पर बारिश की संभावना है. उत्तर मध्य बिहार, जिसमें सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर शामिल हैं. इस सेक्टर में 16 से 18 मार्च के बीच एक दो स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान है. उत्तर पूर्व बिहार के जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार में 16 और 17 मार्च को बारिश की संभावना और 18 मार्च को सभी जिलों में बारिश की संभावना है. दक्षिण पश्चिम बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में 17 और 18 मार्च को भी बारिश होगी. दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद में 16 मार्च से 18 मार्च तक बारिश की संभावना है.

गुरुवार को ऐसा रहेगा पटना का मौसम

गुरुवार, 16 मार्च को पटना में मौसम साफ रहने वाला है, सुबह होने से पहले बादल छाये रहेंगे. सुबह 12 बजे के आसपास भोर से पहले कुछ बादल छाने की भी संभावना है. दोपहर करीब 2 बजे दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. 45 प्रतिशत की औसत आर्द्रता के साथ दिन शुष्क रहेगा, लगभग 5 बजे सुबह 23 प्रतिशत से लेकर अधिकतम 69 प्रतिशत तक. हवा हल्की होगी और दोपहर 3 बजे पश्चिम दिशा से 13 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी. मौसम विभाग ने पहले ही किसानों को सावधान रहने के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। बिहार में समस्तीपुर के पूसा का न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया है. पूसा का न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

Exit mobile version