14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bihar Weather: उत्तरी और पश्चिमी हवा से बढ़ेगी ठंड और कोहरा, जानें कब से मिलेगी सर्दी से राहत

‍Bihar Weather: उत्तरी और पश्चिमी हवा बरकरार रहने से ठंड मे बढोत्तरी हुई है. बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. रविवार को घने कोहरा से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. दोपहर बाद कुछ देर के लिए कोहरा छटा. बीते बुधवार से लगातार हवा में नमी की मात्रा 100 प्रतिशत पर स्थिर है.

‍Bihar Weather: उत्तरी और पश्चिमी हवा बरकरार रहने से ठंड मे बढोत्तरी हुई है. बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. रविवार को घने कोहरा से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. दोपहर बाद कुछ देर के लिए कोहरा छटा. बीते बुधवार से लगातार हवा में नमी की मात्रा 100 प्रतिशत पर स्थिर है, और अधिकतम तापमान में 2.5 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है, जबकि न्यूनतम तापमान में 2.6 डिग्री का धीरे-धीरे कर बीते पांच दिनों में वृद्धि हुई है. बीएयू के मौसम विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार ने बताया कि उत्तरी पश्चिमी हवा 3 से 7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक चलने की संभावना है. तत्काल ठंड से राहत के आसार नहीं है. तापमान में और कमी आने की संभावना है. रविवार को आसपास का अधिकतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी की मात्रा सर्वोच्च स्थान पर 100 प्रतिशत रही एवं उत्तरी हवा 4.0 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से औसत रहा.

कोहरा व सर्द हवा सैलानियों का उत्साह नहीं कर सका कम

नववर्ष पर रविवार को दिनभर कोहरा के साथ सर्द हवा चलती रही. नगर निगम प्रशासन की ओर से सैंडिस कंपाउंड मैदान व जयप्रकाश उद्यान में आयोजन करने पर पाबंदी लगा दी थी. ऐसे में नववर्ष का मजा पहले की तरह लोगों में नहीं रहा. बावजूद इसके युवाओं की टोली व परिवारों का समूह जयप्रकाश उद्यान, कुप्पाघाट आश्रम में खुद को जाने से रोक नहीं सके. कई परिवार व युवाओं की टोली को दूसरे शहरों व अन्य पिकनिक स्पॉट की ओर रुख करना पड़ा. शहर की सड़क पर दोपहर तक पिछले नववर्ष की तरह रौनक नहीं दिखी. सड़कों पर सन्नाटा व छुट्टी का माहौल दिखा. सुबह-सुबह जहां सन्नाटा दिखी, वहां दोपहर बाद युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

सैंडिस कंपाउंड में लगी रोक तो हवाई अड्डा व दियारा गये लोग

सैंडिस कंपाउंड व जयप्रकाश उद्यान में पिकनिक मनाने पर रोक लगाने के बाद युवाओं की टोली हवाई अड्डा, कुप्पाघाट व बूढ़ानाथ घाट के समीप दियारा चले गये. दियारा के निजी पार्क में भी लोग गये. कोरोना काल से पहले के नववर्ष की तरह आइटम सांग बजा कर गंगा के छाड़न पर युवाओं की टोली युवाओं की टोली नववर्ष सेलिब्रेट करते हुए दिखी. परिवार के साथ कुप्पाघाट आये निवास कुमार सिंह ने बताया कि नववर्ष पर संतों का सान्निध्य मिला. वहीं चंपानगर के मो इमरान अपने परिवार के साथ हवाई अड्डा में वनभोज करते दिखे. वहीं शाहजंगी पहाड़ पर भीखनपुर के मो शाहबाज रिजवी अपने परिवार के साथ पिकनिक मना रहे थे. उनका कहना था कि पिकनिक अलग-अलग स्थान पर मनाने का मजा अलग है. यहां एक साथ पसंदीदा भोजन बिरयानी व अन्य व्यंजन तैयार किये और नववर्ष का लुत्फ उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें