Bihar Weather: बिहार में अभी जारी रहेगी ठंड, प्रदेश में औसत तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे
आइएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 48 घंटे में प्रदेश के औसत तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज होने के आसार हैं. पछुआ हवा के आठ से दस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बहने की वजह से ठंड का अनुभव अधिक हो रहा है.
पटना. बिहार में अभी कुछ दिनों तक ठंड जारी रहेगी. प्रदेश में औसत तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे है. फरवरी का तापमान पिछले सात सालों में सबसे कम है. आइएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 48 घंटे में प्रदेश के औसत तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज होने के आसार हैं. पछुआ हवा के आठ से दस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बहने की वजह से ठंड का अनुभव अधिक हो रहा है. हालांकि अगले 24 घंटे में उत्तर मध्य और उत्तरपूर्व में हल्की बारिश हो सकती है. पूरे प्रदेश में सामान्य से 223 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गयी है.
शीतकालीन बारिश 36.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी
बिहार में अब तक शीतकालीन बारिश 36.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. सामान्य तौर पर इस समय तक शीतकालीन बारिश केवल 11. 4 मिलीमीटर दर्ज होती है. बिहार में शनिवार की सुबह तक अधिकतर हिस्सों में अच्छी खासी बारिश दर्ज की गयी है. प्रमुख रूप से राम नगर में 93 मिलीमीटर , गुनाहा में 87 , सोनबरसा में 59,चनपटिया में 50,शेखपुरा में 49, बगहा में 46, खगड़िया में 44 और केसरिया में 43 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. शेष स्थानों पर छिटपुट बारिश दर्ज की गयी है.
विशेष तथ्य
-
-एक जनवरी से पांच फरवरी तक बिहार के 34 जिलों में सामान्य से कई गुना अधिक बारिश दर्ज की गयी है
-
– इनमें पिछले 24 घंटे में 13. 5 मिलीमीटर बारिश पिछले 36 घंटे में दर्ज हुई है
-
-शीतकालीन बारिश में सबसे कम बारिश बक्सर में हुई,जो सामान्य से चार फीसदी कम है
Also Read: Bihar News: दो दिनों की बारिश से साफ हुई पटना की हवा, बिहार में 34 एमएम से अधिक हुई बारिश