Bihar Weather : बर्फीली हवा के कारण बिहार में कोल्ड डे का अलर्ट, लोगों को ठंड से फिलहाल राहत नहीं
सुबह में कुहासा रहने के कारण सड़क पर चलने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही पछुआ हवा के चलने से कनकनी भी बरकरार है.
पटना. बर्फीली हवा की मार से पूरा बिहार ठिठुर रहा है. धूप रहने के बावजूद पछुआ हवा चलने से लोगों को ठंड पूरी तरह से अहसास करा रही है. धूप के बाद भी ठंड के असर से लोग परेशान हैं. सुबह में कुहासा रहने के कारण सड़क पर चलने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही पछुआ हवा के चलने से कनकनी भी बरकरार है.
कहर बरपा सकती ठंड
लोगों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने जा रही है. मौसम विभाग की माने तो कम से कम इस माह हालात ऐसे ही रहनेवाले हैं. अब अगले माह ही इस कपकपी से राहत की उम्मीद बन रही है. शुक्रवार को बिहार के कई शहरों में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. बर्फीली हवा के कारण तापमान नीचे जाना तय माना जा रहा है. इससे एक बार फिर बिहार के कई इलाकों में ठंड कहर बरपा सकती है.
दो डिग्री तक गिर सकता है तापमान
बिहार में इस माह अब बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं, लेकिन अधिकतर जगहों में आसमान साफ होने की वजह से तापमान में कमी आयेगी. मौसम विभाग की माने तो बिहार के दक्षिणी और दक्षिणी पूर्वी इलाकों में ठंड का ज्यादा महसूस होगा. वहां रात का तापमान सामान्य से सात डिग्री तक कम चल रहा है. न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री तक नीचे आ सकता है.
हर शहर में सामान्य से नीचे तापमान
पटना में न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री नीचे, गया में सामान्य से सात डिग्री नीचे और पूर्णिया में सामान्य से पांच डिग्री नीच दर्ज किया गया है. इस दौरान उत्तरी बिहार में अधिकतर जगहों पर दिन का तापमान सामान्य से कुछ ही कम रहा. बिहार के दक्षिणी इलाकों में भी दिन का पारा तीन से चार डिग्री नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने जो ताजा पूर्वानुमान लगाया है और जो जानकारी दी है उसके अनुसार दो से तीन दिनों तक अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है.