‍Bihar Weather: राज्य में कम नहीं हुई सर्दी की गुंजाइश, पटना-मुजफ्फरपुर-भागलपुर समेत कई जिलों में सताएगी पछुआ

‍Bihar Weather: पटना में दोपहर बाद धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. मगर, पछुआ हवा के कारण ठंड बढ़ गयी है. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार अभी राज्य के लोगों को आठ फरवरी तक ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. अगले तीन से चार दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2023 11:56 AM
an image

‍Bihar Weather: पटना में दोपहर बाद धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. मगर, पछुआ हवा के कारण ठंड बढ़ गयी है. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार अभी राज्य के लोगों को आठ फरवरी तक ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. अगले तीन से चार दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. इस कारण दिन के साथ रात के तापमान में गिरावट महसूस होगी. कई जिलों में कोहरे का असर भी देखने को मिल रहा है. पटना में पछुआ के असर के कारण अधिकतम तापमान 24 डिग्री के आसपास पहुंचा.

वहीं मुजफ्फरपुर में फरवरी महीने में मौसम में बार-बार बदलाव आ रहा है़. तापमान में उतार-चढ़ाव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शनिवार को दिन का तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम था. वहीं रविवार को तीन डिग्री अधिक है. कमोबेश रात का तापमान भी कुछ इसी तरह घट-बढ़ रहा है. रविवार को सुबह से कुहासा लगा हुआ था. लेकिन दिन चढ़ने के साथ मौसम साफ हो गया. दोपहर में चटक धूप निकली. शाम में भी पारा नार्मल ही था. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल आसमान साफ रहेगा. पछिया हवा चलने से बीच-बीच में सुबह अधिक ठंड महसूस होगी. रविवार को अधिकतम पारा 24.2 और न्यूनतम 12.5 डिग्री दर्ज किया गया.

सबौर तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है. रविवार को मौसम साफ बना रहा और धूप निकलने से लोगों को राहत मिली. सुबह व शाम में ठंड बरकरार रहने की संभावना है. बीएयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच से नौ फरवरी के बीच भागलपुर में पश्चिमी हवा 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. इस दौरान बारिश होने की संभावना नहीं है. दिन में धूप निकलने की संभावना है. तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने की भी संभावना है. रविवार को आसपास का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी की मात्रा 90 प्रतिशत, जबकि पश्चिमी हवा 12.5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली.

Exit mobile version