Loading election data...

बिहार में ठंड की दस्तक, बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

अधिकतम तापमान 16-18 डीग्री सेल्सियस के बीच रहने के साथ शीतलहर चलने के आसार हैं. इससे मंगलवार और बुधवार को कई इलाकों में बारिश होने की आशंका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2021 10:29 AM

पटना. बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है. कई जिलों में तापमान में दो से चार डिग्री तक लुढक गया है. इसी बीच बिहार में बादलों का बसेरा शुरू हो गया है. पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में बढोतरी दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के अनुसार दिन में अधिकतम तापमान 16-18 डीग्री सेल्सियस के बीच रहने के साथ शीतलहर चलने के आसार हैं. इससे मंगलवार और बुधवार को कई इलाकों में बारिश होने की आशंका है.

पिछले 24 घंटों के दौरान 8.5 डिग्री सेल्सियस के साथ गया शहर सबसे ठंडा रहा. जहां कुछ दी पहले तक रात का तापमान पांच से सात डिग्री सेल्‍स‍ियस तक रहने लगा था.वहीं पछुवा हवा में रुकावट की वजह से रात में तापमान में थोड़ा इजाफा हुआ है. राज्य में पूर्वी हवा का असर दिखेगा, जिससे तापमान गिरेगा, लेकिन रात के तापमान में राहत बनी रहेगी.

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में पूर्वी और दक्षिणी पूर्वी हवा का प्रभाव बना हुआ है. वहीं दक्षिण पश्चिम बिहार के ऊपर चक्रवाती सिस्टम बना है. इन सभी मौसमी असर के कारण मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आकाश में बादल छाए रहने के आसार हैं. और मौसम शुष्क बना रहेगा.

प्रदेश के कुछ हिस्सों में दो दिन आज और कल हल्के व मध्यम स्तर की का पूर्वानुमान हैं. साथ मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं. 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहेगा. सोमवार को प्रदेश में 11-13 डिग्री सेल्सियस के बीच न्यूनतम तापमान और 23-25 डिग्री सेल्सियस के बीच अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. 29 दिसंबर को दिन में अधिकतम तापमान 16-18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के साथ शीतलहर चलने के आसार हैं. 8.5 डिग्री सेल्सियस के साथ गया प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा.

पटना मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में सतह से 0.9 किमी ऊपर पूर्वी एवं दक्षिणी पूर्वी हवा का प्रभाव बना हुआ है. वहीं एक चक्रवाती सिस्टम का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बिहार के ऊपर बना है, जो समुद्र तल से 1.5 किमी तक विस्तारित है. इन सभी मौसमी प्रभाव के कारण मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आकाश में बादल छाए रहेंगे. मौसम को लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version