Bihar Weather: पटना, वाल्मीकिनगर, दरभंगा और गोपालगंज में शीतलहर, बिहार में गया सबसे ठंडा, 16 तक येलो अलर्ट
तीन दिनों तक कमोबेश यही स्थिति बने रहने के आसार हैं. आइएमडी पटना ने आधिकारिक तौर पर अगले तीन दिन के लिए ठंड से बचने यलो अलर्ट जारी किया है. राज्य में सर्वाधिक कम न्यूनतम तापमान गया में 4.9 दर्ज किया गया है, जो इस सीजन का सबसे कम है.
पटना. पश्चिमी हिमालय क्षेत्र से आने वाली सर्द हवाओं ने पूरे राज्य को कंपाना शुरू कर दिया है. राज्य में शीत लहर जैसी स्थिति महसूस की गयी. बिहार में शुक्रवार को पटना, वाल्मीकिनगर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मोतिहारी, गोपालगंज और पूसा में शीत दिवस जैसी स्थिति बनी है. ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे राज्य में शीत लहर जैसी स्थिति देखी गयी है.
ठंड से बचने यलो अलर्ट जारी
आगामी तीन दिनों तक कमोबेश यही स्थिति बने रहने के आसार हैं. आइएमडी पटना ने आधिकारिक तौर पर अगले तीन दिन के लिए ठंड से बचने यलो अलर्ट जारी किया है. राज्य में सर्वाधिक कम न्यूनतम तापमान गया में 4.9 दर्ज किया गया है, जो इस सीजन का सबसे कम है. गया के इस न्यूनतम तापमान में गुरुवार की तुलना में 8.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है.
सर्द पछुआ चलने की वजह से अभी रहेगी ठंड
आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक सर्द पछुआ चलने की वजह से राज्य में अगले तीन दिन सुबह कोहरा और कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है. राज्य भर में अधिकतम तापमान में पिछले 24 घंटे में दो से चार डिग्री और न्यूतम तापमान में दो से आठ डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गयी है. इधर राज्य के अधिकतर जगहों पर सुबह घना और अधिक घना कोहरा छाया रहा. जिसकी वजह से तापमान में अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गयी है.
धूप निकल आने से लोगों को ठंड से राहत मिली
ठिठुरन महसूस की गयी. हालांकि दोपहर बाद धूप निकल आने से लोगों को ठंड से राहत मिली. कोहरे की स्थिति अभी लगातार बने रहने का पूर्वानुमान है. मौसम के संदर्भ में खास बात रही कि पटना, वाल्मीकि नगर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मोतिहारी, गोपालगंज और मोतिहारी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर दो से पांच डिग्री का रह गया है. उल्लेखनीय है कि राज्य में सर्वाधिक उच्चतम तापमान फॉरबिसगंज में 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
राज्य में वे स्थान जहां सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया
-
पटना- 8.1
-
गया- 4.9
-
भागलपुर- 9.7
-
पूर्णिया- 10.7
-
वाल्मीकि नगर – 9.8
-
मुजफ्फरपुर-10.3
-
छपरा-9.5
-
दरभंगा-12.2
-
सुपौल-9.6
-
फॉरबिसगंज-9.2
-
सबौर-7
-
डेहरी-7.2
-
पूसा- 8
राज्य में सर्वाधिक कम अधिकतम तापमान
-
पटना- 15.4
-
वाल्मीकिनगर-14.4
-
मुजफ्फरपुर- 15.1
-
दरभंगा-14
-
मोतिहारी- 13.8
-
गोपालगंज -15.4
-
पूसा-15.6
क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक
सर्द पछुआ ने सर्दी बढ़ा दी है. कई जगहों पर शीत दिवस की स्थिति बनी है. आगामी तीन दिनों तक कमोबेश यही स्थिति बनी रहेगी. लोगों को ठंड से बचाव करने के उपाय करने चाहिए. तकनीकी तौर पर शीत लहर तो नही है,लेकिन इसे शीत लहर या कोल्ड डे जैसी स्थिति मान सकते हैं. दरअसल वातावरण में ठंड का अनुभव अधिक हो रहा है,क्योंकि न्यूनतम और अधिकतम तापमान में अंतर घट रहा है.
आशीष कुमार, वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पटना
सीजन में दूसरी बाद राजधानी कोल्ड-डे के चपेट में
सर्दी अभी और सतायेगी. अगले दो से तीन दिनों के भीतर शहर के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आयेगी. इसके कारण शहर में शीत लहर चलने की भी संभावना है. वहीं, शुक्रवार को राजधानी दूसरी बार शीत दिवस की चपेट में रही. अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 15.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिन में दो बजे के बाद धूप निकली
पूरे दिन लोग ठंड से परेशान होते रहे. दिन में दो बजे के बाद धूप निकलने के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिली. मालूम हो कि इससे पहले 31 दिसंबर को शहर में शीत दिवस दर्ज किया गया. उस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मात्र दो डिग्री से कम अंतर रह गया था.
पछुआ हवा से बढ़ी कनकनी
मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अभी पछुआ हवा का प्रकोप जारी है. अगले 48 घंटों में पटना सहित आसपास के क्षेत्रों में घना कोहरा छाने की संभावना है. पटना में 15 जनवरी के बाद ही थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. मालूम हो कि वर्ष 2022 में 20 जनवरी को पटना का तापमान सबसे कम 6.6 डिग्री सेल्सियस और वर्ष 2021 में 31 जनवरी को 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.