Bihar Weather: बिहार में शनिवार को तेज पछिया हवा चली. पश्चिम-दक्षिण दिशा से 5.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफतार से दिनभर ठंडी हवा चलती रही. इस कारण बीते कई दिनों से निकल रही तेज धूप का असर काफी कम रहा. शाम में हवा कम होने के बाद भी तापमान कम ही रहा. जिले का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री व 14.2 डिग्री रहा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 14 दिसंबर तक पश्चिमी हिमालय के पास एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की उम्मीद जतायी है. इसके बाद पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का असर दिखेगा. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला जायेगा और अधिकतम तापमान भी 20 से 15 के बीच रह सकता है.
15 दिसंबर से शीतलहर चलेगी, सतर्क रहें लोग
बीते एक दशक से भागलपुर समेत कोसी, सीमांचल, संताल परगना समेत पूर्व बिहार में 15 दिसंबर से शीतलहर का असर देखने को मिलता है. हालांकि इस बार तीन चार दिन पहले ठंडी हवा दस्तक दे रही है. इसका पुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ के असर से जम्मू कश्मीर समेत पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी है. शनिवार को बर्फबारी कम हो गयी है. एक दो दिनों की राहत के बाद 14 दिसंबर से जिले में ठंड और बढ़ेगी.
Also Read: Bihar News: पटना सहित आठ जिलों में इस सप्ताह से होगा बालू खनन, अब कम रेट पर मिलेगा लाल बालू
Bihar News: Radheshyam Kushwaha