Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. सर्द पछुआ हवा के साथ सुबह के समय घने स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसी के साथ आज बिहार के 12 जिलों में बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है. कुल मिलाकर इस सप्ताह की शुरुआत ठिठुरन के साथ हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि सक्रिय मौसमी सिस्टम के प्रभाव से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. जिससे ठंडी में बढ़ोतरी देखी जा रही है.
इस वजह से छाए रहेंगे बदल
वैज्ञानिक कुमार गौरव ने आगे बताया कि एक चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण असम के आस पास समुंद्र तल से 1.5 किमी उपर बना हुआ है. उत्तर पश्चिमी भारत में समुद्र तल से 12.1 किमी उपर जेट स्ट्रीम की तेज हवाएं चल रही है. इन मौसमी गतिविधियों की वजह से उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व बिहार के शहरों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. जबकि 11 दिसंबर तक 24 जिलों में घने स्तर का कोहरे छाए रहने की संभावना है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Also Read: पिता ने पढ़ाई के लिए बेची थी जमीन, पहले ही प्रयास में BPSC पास कर बेटी बनी अधिकारी
इन जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा
आज सोमवार की सुबह कुहासा छाया रहेगा. बिहार के 24 जिलों पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, बांका, जमुई और मुंगेर जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. यह घने कोहरे की स्थिति 11 दिसंबर तक जारी रहेगी. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.