Bihar Weather: पश्चिमी विक्षोभ से बिहार में और बढ़ेगी ठंड, पटना में इस दिन तक रहेगी कोल्ड-डे जैसी स्थिति

Bihar Weather: बिहार में पिछले 24 घंटे में मौसम ने अप्रत्याशित तौर पर यू-टर्न लिया है. पटना, बक्सर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, वैशाली, दरभंगा, जीरादेई और पुसा में कोल्ड-डे जैसी स्थिति का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने आज 17 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

By Abhinandan Pandey | January 15, 2025 7:40 AM
an image

Bihar Weather: बिहार में पिछले 24 घंटे में मौसम ने अप्रत्याशित तौर पर यू-टर्न लिया है. पूर्वानुमान से हटकर विशेष रूप से दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण- मध्य और उत्तर-मध्य बिहार के कई इलाकों में मंगलवार को सूरज के दर्शन नहीं हुए, शेष इलाके में हल्के बदलाव के साथ मौसम सामान्य बना रहा. मौसम में आये इस बदलाव से पटना, बक्सर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, वैशाली, दरभंगा, जीरादेई और पुसा में कोल्ड-डे जैसी स्थिति दर्ज की गयी. खास बात यह रही कि हवाओं ने शीत लहर का एहसास दिला दिया. हवा के बदले मिजाज से दिन का पारा नौ डिग्री तक गिर गया और संक्रांति पर लोगों को कंपा दिया.

राज्य के 17 जिलों में छाया रहेगा कोहरा

आज बिहार के 17 जिलों में कोहरे का अलर्ट है. बाकी 21 जिलों में मौसम साफ और सामान्य रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. आज यानी बुधवार को लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, कड़ाके की ठंड या शीतलहर जैसी स्थिति रहने की संभावना नहीं है. राज्य में न्यूनतम तापमान सामान्य रहेगा. हालांकि, 18 जनवरी से एक बार फिर प्रदेश में कनकनी बढ़ सकती है.

आइएमडी पटना के मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार का कहना है कि हवा की दशा और दिशा में बदलाव की वजह से ऐसा हुआ. सतह पर पुरवैया और ऊपरी स्तर पर शक्तिशाली पछुआ की मिलने से कोहरा बादल में बदल गये. यह लेयर सतह से तीन किलोमीटर ऊपर तक है. जब तक हवा का यह पैटर्न नहीं बदलेगा, तब तक संबंधित इलाकों में यही मौसमी दशा बनी रहेगी. हालांकि सर्दियों में ऐसी स्थिति कभी-कभार देखने को मिलती है.

Also Read: पटना कॉलेज में बनेगा नया ऑडिटोरियम, खर्च होंगे इतने करोड़ रुपये

किशनगंज रहा सबसे गर्म जिला

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को जमुई सबसे ठंडा और किशनगंज सबसे गर्म जिला रहा. वहीं, भागलपुर की हवा सबसे खराब दर्ज की गई. यहां का AQI लेवल 300 के करीब रिकॉर्ड किया गया. अगले तीन दिनों तक राज्य के न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव की संभावना नहीं है. तीन दिनों के बाद पश्चिमी विक्षोभ के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है. जिससे राज्य में ठंड बढ़ेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version