Bihar Weather: पटना व आस-पास के जिलों में ठंड इस दिन से बढ़ेगी, क्या बारिश बनेगी आफत? वेदर रिपोर्ट..
Bihar Weather News: बिहार में मौसम अब तेजी से करवट लेने लगा है. गुलाबी ठंड के दस्तक देने के बाद अब धीरे-धीरे ठंड ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. लोगों के स्वेटर और कंबल अब बक्सों से बाहर निकलने लगे हैं. पंखे अब बंद कर दिये गये हैं.
बिहार में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है. लोग अब अहले सुबह और शाम ढलने के बाद ठंड महसूस कर रहे हैं. वहीं रात में अब कंबल की जरुरत भी पड़ने लगी है. इस ठंड ने दस्तक देते ही मरीजों की परेशानी भी काफी बढ़ा दी. खासकर बुजुर्गों के लिए इस ठंड में काफी एहतियात की जरुरत है. पश्चिमी व उत्तरी-पश्चिमी हवा अगले चार-पांच दिनों तक चलेगी. कल के बाद आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी. मौसम साफ बना रहेगा. 19 नवंबर से न्यूनतम तापमान में कमी होगी. इस दौरान उत्तर-पश्चिमी हवा चलेगी. जबकि दिन में लोग मीठी धूप का आनंद ले रहे हैं. शाम होते ही ठंड अपना असर दिखाने लगा है. जानिये ठंड को लेकर मौसम का पूर्वानुमान…