बिहार में मौसम लोगों को सता रही है. पश्चिम राजस्थान से 1200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर बिहार पहुंच रही सर्द और शुष्क पछुआ हवाओं ने बिहार को झकझोर कर रख दिया है. ये पछुआ का ही कमाल है कि पिछले 10 दिन से प्रदेश में दिन का सामान्य तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज हुआ है. इस तरह मकर संक्रांति तक अभी कड़ाके की ठंड रहेगी. कोहरा उसी तरह घातक बना रहेगा. मंगलवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 18 डिग्री का अंतर रहा. प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस बांका में और अधिकतम तापमान डेहरी में 21 डिग्री दर्ज हुआ है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक आगामी कुछ दिन लगातार दोपहर बाद धूप निकलने के आसार हैं.
पूर्वानुमान है कि सर्द पछुआ के प्रभाव से वह धूप भी अभी की तरह सर्दी से राहत देने में नाकामयाब ही रहेगी. आगामी 24 घंटे तक बिहार में कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहेगा. वर्ष 2003 के बाद इस तरह की ठंड महसूस की जा रही है. इस साल सर्दी के रिकार्ड टूट सकते हैं. आगामी 24 घंटे लगातार प्रदेश में राजधानी पटना सहित विभिन्न हिस्सों में शीत लहर, कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. आइएमडी ने इसके लिए पूरे बिहार में एक बार फिर अलर्ट जारी किया है. दरअसल पछुआ सतह से छह किलोमीटर ऊंचाई तक बह रही है. इसकी दिन में रफ्तार करीब छह से आठ किलोमीटर प्रति घंटे बनी हुई है.
मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे 16.6 और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे आठ डिग्री दर्ज किया गया. इसी तरह गया में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 20.1 और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा. भागलपुर में न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे 7.4 और अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 15.1 और पूर्णिया में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम आठ डिग्री और अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री नीचे 14.3 डिग्री दर्ज किया गया है. पूरे बिहार में न्यूनतम तापमान केवल जमुई को छोड़ कर सभी जगह 10 डिग्री से कम रहा.
सीवियर कोलड डे : पटना, मुजफ्फरपुर, और बांका, भागलपुर
कोल्ड डे : छपरा, फारबिगंज, और मोतिहारी