बिहार में ठंड का प्रकोप अभी जारी रहेगा. राज्य में तीन दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा. पछुआ और उत्तर-पछुआ ठंडी हवा और वातावरण में 95-100 फीसदी आद्रता के कारण पूरे राज्य में कोहरा बढ़ गया है. पूरे प्रदेश की औसत दृश्यता 100 मीटर से नीचे दर्ज की गयी है. आइएमडी के मुताबिक बुधवार से पूरे प्रदेश में ठंड और बढ़ जायेगी. रात के पारे में गिरावट होगी. विशेषकर दक्षिण-पश्चिम बिहार में न्यूनतम पारा पांच डिग्री के आसपास पहुंच जायेगा. कोहरे की वजह से पूरे प्रदेश में सूरज के दर्शन सोमवार को नहीं हुए.
प्रदेश में सोमवार को दिन के तापमान में अधिकतम सात डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गयी. फिलहाल पटना में उच्चतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे 16.8 डिग्री डिग्री रहा. उच्चतम तापमान पिछले दिन से करीब तीन डिग्री कम रहा. गया में उच्चतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 20.1, पूर्णिया में सामान्य से छह डिग्री नीचे 16.3, पूर्णिया में सामान्य से सात डिग्री नीचे 16 डिग्री रहा. वाल्मीकिनगर में उच्चतम तापमान 15.9, दरभंगा में 14.8, सुपौल में 15.3, सहरसा में 14.7 डिग्री सेल्सियस रहा. मुजफ्फरपुर में पूरे प्रदेश में सबसे कम अधिकतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया.
पांच डिग्री से भी कम रह गया अंतर
मुजफ्फरपुर में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में केवल 1.1 डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा. मुजफ्फरपुर में उच्चतम तापमान 14 और न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री रहा. इसी तरह वाल्मीकि नगर ,पटना,पूर्णिया आदि करीब 18 जगहोंं में दोनोंं तापमानों में अंतर पांच डिग्री से कम ही रहा. इस वजह से ठंड कुछ अधिक महसूस की गयी. यह फासला अभी और घटने के आसार हैं.
ठंड अभी जारी रहेगी
आइएमडी पटना के क्षेत्रीय निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि कोहरे का असर अभी जारी रहेगा. दो दिन बाद रात के तापमान में अच्छी खासी गिरावट आयेगी. .लोगों को कोहरे से बचाव करना चाहिए. बच्चे और बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा.