23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather : बिहार की देहरी पर अकाल, 10 दिनों में सिर्फ दो मिलीमीटर ही हुई बारिश, आगे भी उम्मीद कम

बिहार में पिछले 10 दिन में (तीन से 12 जुलाई तक) केवल दो मिलीमीटर बारिश हुई है. तीन जुलाई तक बिहार में कुल बारिश का आंकड़ा 190.8 मिलीमीटर था. अब यह आंकड़ा 12 जुलाई को दो मिलीमीटर बढ़ कर 192. 9 मिलीमीटर तक ही पहुंचा है.

पटना. बिहार में पिछले 10 दिन में (तीन से 12 जुलाई तक) केवल दो मिलीमीटर बारिश हुई है. तीन जुलाई तक बिहार में कुल बारिश का आंकड़ा 190.8 मिलीमीटर था. अब यह आंकड़ा 12 जुलाई को दो मिलीमीटर बढ़ कर 192. 9 मिलीमीटर तक ही पहुंचा है. बारिश के लिहाज से जुलाई माह में यह बड़ा ड्राय-स्पैल (बारिश के दो दौर के बीच का सूखा समय ) माना जा रहा है. अवर्षा के इस हालत में प्रदेश के किसानों की सांस अटकी हुई है. सरकार भी चिंतित है.

अभी चार दिन बारिश के आसार नहीं

सभी की निगाहें गुरुवार को अागामी दो सप्ताह की बारिश के पूर्वानुमान पर टिकी है. संभव है कि मॉनसून जुलाई के अंतिम पखवारे में एक बार फिर सक्रिय हो जाये. हालांकि, आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक चार दिन अभी बारिश की दूर-दूर तक संभावना नहीं है. आइएमडी बहुत जल्दी किसानों के लिए विशेष गाइड लाइन जारी कर सकता है.

मौसमी दशाएं अनुकूल स्थिति में नहीं

बिहार में मॉनसून को सक्रिय करने के लिए जरूरी हवा की गति, ट्रफ लाइन और वायुमंडल में नमी की मात्रा आदि मौसमी दशाएं अनुकूल स्थिति में नहीं है. इनके असंतुलन की वजह से ही बिहार से मॉनसून रूठा हुआ है. जानकारों के लिए चिंता की बात यह है कि मॉनसून उस महीने में रूठा है, जो खरीफ की खेती के लिए निर्णायक होता है.

अब तक काफी कम बारिश

रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में वर्ष 2022 एक जून से 12 जुलाई तक 192. 9 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसी समयावधि में 2021 में इसके दो गुना से भी अधिक 480 मिलीमीटर और वर्ष 2020 में करीब 389 मिलीमीटर बारिश हुई थी. इस तरह पिछले कुछ साल की तुलना में अब तक काफी कम बारिश हुई है.

स्थिति इतनी उत्साहजनक नहीं

अगर जून महीने की बारिश का पिछले कुछ समय के आंकड़ों का तुलनात्मक अध्ययन करें ताे भी इस साल की स्थिति इतनी उत्साहजनक नहीं है. जून 2022 में सामान्य से एक फीसदी अधिक 172.3 मिलीमीटर , जून 2021 में सामान्य से 111 प्रतिशत अधिक 355 और जून 2020 में 309 मिलीमीटर बारिश हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें