14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather forecast, Bihar Flood Updates : बिहार में अगले 72 घंटे लगातार छाये रहेंगे घनघोर बादल, कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट, वज्रपात की भी आशंका

Weather forecast, Bihar Flood LIVE Updates : गंगा को छोड़कर बिहार की तमाम नदियां उफान पर हैं. आठ जिलों के 30 प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हैं. बिहार जल संसाधन विभाग के अनुसार , बागमती नदी सीतामढ़ी के कटौंझा तथा मुजफ्फरपुर के बेनीबाद और दरभंगा के हायाघाट में खतरे के निशान के ऊपर बह रही है, जबकि कमला बलान झंझारपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इधर, महानंदा पूर्णिया के ढेंगराघाट में खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. कोसी के जलस्तर में मामूली कमी देखी जा रही है. कोसी का जलस्तर वीरपुर बैराज के पास शनिवार सुबह 1.49 लाख क्यूसेक था, जो घटकर 1.47 लाख क्यूसेक हो गया. गंडक नदी का जलस्तर बाल्मीकिनगर बैराज के पास सुबह आठ बजे 1.52 लाख क्यूसेक था. जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने बताया कि अधिकांश नदियां खतरे के निशान से ऊपर गई थी, किंतु अब इसकी प्रवृत्ति घटने की है. उन्होंने बताया कि जल संसाधन विभाग और जिला प्रशासन के लोग अलर्ट हैं. जहां-जहां दिक्कतें हुई हैं, वहां अधिकारी पहुंच रहे हैं.

लाइव अपडेट

बिहार में सामान्य से 36 फीसदी अधिक हो चुकी है बारिश

पटना : बिहार में अगले 72 घंटे लगातार बादल छाये रहेंगे. प्रदेश के अधिकतर जगहों पर ठनका और भारी बारिश के आसार हैं. बारिश के लिए अहम ट्रफ लाइन पटना से होकर गुजर रही है. राजधानी में अगले 72 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में सामान्य से 36 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है.आइएमडी पटना की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं. खासतौर पर भारी बारिश का अलर्ट किया गया है. भारी बारिश की वजह से दिन का तापमान पूरे प्रदेश में अच्छा खासा गिर सकता है.

उम्मीद जतायी जा रही कि सोमवार को पूरे प्रदेश में पचास मिलीमीटर से अधिक औसत बारिश हो सकती है. जानकारी के मुताबिक, पटना से गुजर रही ट्रफ लाइन हिमालय की तरफ शिफ्ट हो रही है. इसकी वजह से प्रदेश में बारिश का दौर लंबा खिंच सकता है.

किसानों और अन्य आम लोगों को चेतावनी : आइएमडी पटना ने पूर्वानुमान जारी करते हुए खासतौर पर उत्तर-पूर्वी बिहार में वज्रपात या ठनका की प्रबल आशंका बतायी है. आम लोगों खासतौर पर किसानों को चेताया है कि काले-कपास के रंग के बादलों को देखते हुए और बिजली कड़कने के दौरान किसी भी कीमत पर खुले में और खेत में न जायें. ऐसा करके वह जान बचा सकेंगे. उल्लेखनीय है कि वज्रपात रविवार की देर रात से ही शुरू हो जायेगा.

पप्पू यादव पहुंचे बेतिया, बाढ़ग्रस्त इलाकों का लिया जायजा

जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बेतिया के बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि कोरोना के डर से सभी घर में छुपे हैं, कोई इन लोगों की मदद करने को तैयार नहीं. बिहार के कई जिले बाढ़ के खतरे से जूझ रहे हैं, इस हालात में सरकार के कदमों पर सवाल उठने लगे हैं. सरकार की प्राथमिकता चुनाव है, जबकि आधा बिहार बाढ़ में डूब रहा है और पूरे बिहार में कोरोना के प्रभावितों की संख्या लगातार बढती जा रही है. सरकार न टेस्ट करवा रही हैं न ही सही सूचना दे रही हैं. बेतिया के नौतन विधानसभा क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में पानी घुस जाने के कारण लोग अपने घर को छोड़ टेंट में शरण लेने को मजबूर है. ऐसे में बेहाल करीब 200 परिवारों को पप्पू यादव ने आर्थिक मदद भी दी.

गंगा खतरे के निशान से नीचे, कम हो रहा है कमला का जल स्तर

पटना : मौसम विभाग के अनुसार राज्य गंगा पटना समेत पूरे बिहार में खतरे से नीचे बह रही है. कोराई नदी का जलस्तर भी दरभंगा में कम हो रहा है. कमला झंझारपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, लेकिन उसका जलस्तर कम हो रहा है. इसी प्रकार महानंदा पूर्णिया में और अवधारा सीतामढी में स्थिर बनी हुई है.

बिहार के आठ जिले हुए बाढ़ग्रसत

पटना : बाढ़ के कारण बिहार में अब तक तीन लाख से ज्यादा लोग की चपेट में आ चुके हैं. आपदा विभाग के अनुसार राज्य के लगभग 8 जिलों में बाढ़ का कहर है. बाढ़ का सबसे ज्यादा असर सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और पूर्वी चंपारण जिलों में देखने को मिल रहा है.

अगले 72 घंटे के दौरान भारी वर्षा की संभावना

कटिहार: मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने कटिहार सहित उत्तरी बिहार के कई जिलों में अगले 72 घंटे के दौरान भारी वर्षा की संभावना जतायी है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से इस आशय की अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि मौसम की वर्तमान गतिविधि एवं संख्यात्मक मौसम मॉडल के आकलन के अनुसार राज्य के उत्तरी बिहार के नेपाल से सटें जिलों तथा साथ लगें जिलों में अगले 72 घंटों के दौरान भारी वर्षापात के कारण जान माल के हानि होने के साथ-साथ निचले स्थान में जलजमाव, यातायात, बिजली सेवा बाधित, नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

बाढ़ के कारण सड़क ध्वस्त

मोतिहारी में मधुबन ब्लॉक का सली गांव अभी भी बाढ़ से घिरा हुआ है. इस गांव को जाने वाली मुख्य सड़क करीब 150 फीट की लम्बाई में ध्वस्त हो गई है. केसरिया प्रखंड के भी कई गांव बाढ़ से घिरे हैं. हालांकि गंडक व बूढ़ी गंडक के जलस्तर में यहां कमी आई है.

पटना में शुरु हुई वर्षा

पटना : पटना का मौसम सुहाना हो गया है. आसमान में काले बादल छा गये हैं. तेज हवा के साथ वर्षा शुरु हो गयी है. शहर के लोगों को दो दिनों से जारी उमस से राहत मिली है. मौसम विभाग ने लोगों से व्रजपात को लेकर सचेत रहने को कहा है.

गंडक कहीं नरम तो कहीं गरम

पटना : मौसम विभाग के अनुसार गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती का रुख अलग-अलग हिस्सों में कहीं नरम तो कहीं गरम है. मनुषमारा, लखनदेई और अधवारा समूह की नदियां भी खूब तेवर दिखा रहीं हैं. ​शनिवार को वाल्मीकिनगर बराज से गंडक में 1.62 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. हालांकि गंडक में पहले की अपेक्षा जलस्तर में कमी आयी है.

धौस नदी का जलस्तर बढ़ा

दरभंगा: जिले में धौस नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. इससे केवटी प्रखंड के असराहा डीह गांव में बाढ़ का पानी फैल गया है. गांव के डेढ़ सौ से अधिक परिवार रेलवे लाइन पर शरण लिए हुए हैं. वहीं सिंहवारा प्रखंड में कलिगांव-चमनपुर सड़क पर पानी चढ़ने से प्रखंड मुख्यालय से गांव का संपर्क भंग हो गया है.

नये इलाकों में फैल रहा पानी

मुजफ्फरपुर : जिले के अहियापुर थाने में पानी घुस गया. नदी का पानी तेजी से बढ़ने के कारण निचले इलाके के मोहल्ले तेजी से खाली हो रहे हैं. लखनदेई और मनुषमारा का पानी औराई और कटरा के बाढ़ प्रभावित इलाकों में फिर तेजी फैल रहा है. ​

अगले तीन घंटों में वर्षा की चेतावनी

पटना : मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों में मधेपुरा, सहरसा, सिवान, गोपालगंज और सारण जिले में वर्षा की चेतावनी दी है. विभाग ने इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात होने की आशंका भी जतायी है. बादल छाने पर लोगों से घर में ही रहने की अपील की गयी है.

मधुबनी और सीतामढ़ी में वज्रपात का अलर्ट

मौसम विभाग ने तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि मधुबनी और सीतामढ़ी में अगले तीन घंटों में वज्रपात की आशंका है. लोगों को अगले तीन घंटों तक सचेत रहने और जरुरत नहीं होने पर घर से बाहर नहीं निकलने को कहा है.

मधुबनी में पुलिया ध्वस्त

पटना : उत्तर बिहार में बाढ़ से तबाही जारी है. मधुबनी में पुलिया ध्वस्त हो गई है. मधुबनी के बाबु बरही में खड़कबनी खनुआटोल से परबतिया टोला मेन रोड पर बलान नदी के समीप पुलिया ही ध्वस्त हो गई है. इस सड़क के साथ पुलिया का निर्माण साल भर पहले ही किया गया था. पुलिया ध्वस्त होने से इस रोड से आवाजाही बंद हो गई है. वहीं मधुबनी में धौंस नदी का पानी जगवन, मनीराबाद, कटैयाख्, कमलाबाड़ी, सिंगिया, बलहा, जानीपुर, रथोस, घाट भटरा आदि में तेजी से बढ़ा है.

उत्तर बिहार के कई जिलों में भारी बारिश के आसार

पटना : मौसम विभाग ने कई जिलों में वर्षा होने की बात कही है. रविवार को कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा में कई जगहों पर भारी बारिश होने के आसार बने हुए हैं. इधर, शनिवार को प्रदेश में किशनगंज जिले के तैयबपुर व सुपौल स्थित विरपुर में 180 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. उत्तर पूर्वी जिलों के अलावा शेष प्रदेश में शनिवार को एक जगह पर छिटपुट बारिश दर्ज की गयी है.

अगले 48 घंटे तक प्रदेश के कई हिस्सों में ठनके का अलर्ट

पटना . प्रदेश में बढ़ते तापमान की वजह से आज से अगले 48 घंटे तक जबरदस्त मेघ गर्जन व ठनके की आशंका है. ठनके को लेकर आइएमडी, पटना ने अलर्ट भी जारी कर दिया है़ साफ कर दिया है कि जब भी काले बादल दिखाई दें. घर से बाहर न निकलें. खासतौर पर उत्तर-पूर्वी बिहार में इसको लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है. आइएमडी, पटना के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि ट्रफ लाइन रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात से बिहार में सक्रिय होने की संभावना है.

सीतामढ़ी में एप्रोच पथ ध्वस्त

पटना : उत्तर बिहार में बाढ़ से तबाही जारी है. सीतामढ़ी में एप्रोच पथ बह गया है. सीतामढ़ी के बाजपट्टी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित 50 मीटर लम्बे पुल का एप्रोच पथ जलदबाव से ध्वस्त हो गया है. इससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें