Bihar Weather: बिहार का मौसम अब बदलता हुआ दिख रहा है. तापमान में उतार चढ़ाव जारी है. साथ ही सुबह के समय कुहासा भी छाया रह रहा है. इस समय बिहार में पुरवैया हवा भी चल रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले दो से तीन दिनों में तापमान में बदलाव होगा. साथ ही आज 18 जिलों में मध्यम से घना कोहरा भी छाया रहेगा. यह स्थिति आगे भी बने रहने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि समुद्र तल से 12.6 किमी ऊपर 220 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से एक जेट स्ट्रीम की हवाएं भारत के उत्तर पश्चिम दिशा से राज्य में पहुंचने वाली है. इसका असर तापमान पर पड़ेगा. ऐसी संभावना है कि तापमान में वृद्धि हो सकती है. साथ ही कोहरे का भी प्रभाव जारी रहेगा.
इन 18 जिलों में छाया रहेगा कोहरा
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज यानी 19 दिसंबर की सुबह पश्चिमी चंपारण, सारण, सीवान, बक्सर, पटना, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, मधेपुरा, जमुई, भागलपुर और कटिहार जिलों के कुछ भागों में देर रात से ही मध्यम से घना कोहरा छाया हुआ है.
दिन में धूप निकलते ही इसका असर कम हो सकता है. इन 18 जिलों में कोहरे की यह स्थिति कल भी ऐसे ही बने रहने की संभावना है. इसके अलावा, अगले 3 दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों के तापमान में 2-3°C की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है.
Also Read: बेहद प्रसिद्ध है बिहार के इस जिले का तिलकुट, अनोखी सुगंध और स्वाद के लिए है मशहूर