18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे ने लगायी ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, धुंध के कारण पटना एयरपोर्ट से आठ जोड़ी फ्लाइटें रद्द

कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. पटना जंक्शन पर पहुंचने वाली कई ट्रेने मंगलवार को लेट रही. नयी दिल्ली से आनेवाली व नयी दिल्ली जानेवाली ट्रेनें काफी विलंब से अपने गंतव्य पर पहुंच रही हैं. इस रूट में कुहासा का प्रभाव अधिक हो रहा है.

पटना. कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. मंगलवार को पटना जंक्शन पर पहुंचने वाली कई ट्रेनें कई घंटे विलंब से पहुंचीं. इनमें नयी दिल्ली से आनेवाली व नयी दिल्ली जानेवाली ट्रेनें काफी विलंब से अपने गंतव्य पर पहुंच रही हैं. इस रूट में कुहासा का प्रभाव अधिक हो रहा है. मंगलवार को नयी दिल्ली से आनेवाली मगध एक्सप्रेस छह घंटा लेट से पटना जंक्शन पहुंची. मगध एक्सप्रेस का पटना जंक्शन पहुंचने का समय दोपहर पौने एक बजे है. लेट से ट्रेन के पहुंचने के कारण उक्त ट्रेन से आनेवाले को रिसीव करनेवाले परिजन परेशान रहे.

वहीं नयी दिल्ली से आनेवाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस पौने तीन घंटा लेट से आयी. जबकि यह ट्रेन शायद ही लेट हाेती है. लेट होनेवाली ट्रेनों में नयी दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी एक घंटा पांच मिनट, विक्रमशीला एक घंटा छह मिनट, श्रमजीवी दो घंटे लेट से आयी. नार्थ इस्ट सवा घंटे, डिब्रुगढ़ राजधानी डेढ़ घंटा लेट से पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंची. जन साधारण एक्सप्रेस डेढ़ घंटा लेट से दानापुर आयी. नयी दिल्ली पहुंचने में ट्रेनें विलंब हो रही है. मंगलवार को नयी दिल्ली पहुंचने में मगध ढाई घंटे, राजधानी साढ़े तीन घंटे, संपूर्ण क्रांति पौने चार घंटे, जन साधारण एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट आनंद विहार पहुंची.

आठ जोड़ी फ्लाइटें रहीं रद्द

धुंध का असर पटना एयरपोर्ट से विमान परिचालन पर मंगलवार को भी दिखा. कम दृश्यता के कारण यहां निर्धारित समय से 39 मिनट देर से विमानों का परिचालन शुरू हुआ और सुबह 9:39 बजे दिल्ली से आने वाली स्पाइसजेट की पहली फ्लाइट लैंड हुई. खराब मौसम, यात्रियों की कमी और अन्य ऑपरेशनल वजहों से पटना आने जाने वाली आठ जोड़ी फ्लाइटें रद्द रहीं. इनमें पांच दिल्ली जबकि तीन बेंगलुरु आने जाने वाली थीं.

Also Read: Bihar Weather News Live: बिहार में पांच डिग्री तक गिरा पारा, अगले 5 दिनों तक राहत नहीं, बढ़ी कनकनी

इनके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा खासकर उन फ्लाइटों के यात्रियों को अधिक परेशानी हुई जिन्हें उनके फ्लाइट रद्द हाेने की पूर्व सूचना नहीं दी गयी थी. इनमें से अधिकतर एयरलाइंस कर्मियों पर आक्रोशित दिखे. उनसे उनकी तब तक नोक-झोंक होती रही जब तक उन्हें रीशेड्यूल कर दूसरे विमान से भेजने की व्यवस्था नहीं कर दी गयी.

रद्द होने वाली फ्लाइटें

फ्लाइट संख्या जहां से आयी

  • जी8143 दिल्ली

  • जी8231 दिल्ली

  • जी8131 दिल्ली

  • जी8351 बेंगलुर

  • जी8274 बेंगलुरू

  • एसजी768 बेंगलुरू

  • एसजी480 दिल्ली

  • 6इ2043 दिल्ली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें