Bihar Weather: छठ पर बिहार में कैसा रहेगा मौसम? सुबह में छकाएंगे सूरज देवता! जानें IMD का अपडेट
Bihar Weather: महापर्व छठ के दौरान इस बार पिछले साल की तुलना में तापमान में वृद्धि हुई है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक 7 और 8 नवंबर को पटना सहित अन्य जिलों में सुबह के समय कुहासा छाए रहेगा. साथ ही मौसम भी शुष्क बना रहेगा.
Bihar Weather: महापर्व छठ के दौरान इस बार पिछले साल की तुलना में तापमान में वृद्धि हुई है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक 7 और 8 नवंबर को पटना सहित अन्य जिलों में सुबह के समय कुहासा छाए रहेगा. साथ ही मौसम भी शुष्क बना रहेगा. इसके अलावा प्रदेश के 13 जिलों में भी सुबह के समय कोहरा और धुंध का प्रभाव रहेगा. छठ को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र रिपोर्ट जारी कर बताया है कि पूर्णिया, पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, सारण, दरभंगा, सुपौल, अररिया, शिवहर, वैशाली, सीतामढ़ी, किशनगंज, सीवान और लखीसराय में सुबह हल्का कोहरा रहेगा.
अगले साल से तापमान में आएगी गिरावट
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार राज्य के सभी जिलों में अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है. न्यूनतम तापमान दक्षिण बिहार में 20 से 22 डिग्री, तो उत्तर बिहार में 19 से 21 डिग्री दर्ज किया गया है. अगले एक सप्ताह के बाद धीरे-धीरे तापमान में गिरावट दर्ज किया जाएगा.
Also Read: त्योहारों में फ्लाइट के दाम आसमान पर, पटना से मुंबई जाने का किराया 30 हजार पार
उत्तर-पश्चिम हवा प्रदेश में दे रही है दस्तक
मौसम वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि ‘अभी कुछ दिन तक मौसम शुष्क रहेगा. आने वाले समय के लिए फिलहाल कोई चेतावनी भी नहीं है. उत्तर-पश्चिम हवा प्रदेश में दस्तक दे रही है. यह हवा मौसम में काफी बदलाव लाती है. इसके कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जाएगी.
अभी नदी के समीप दिखेगा कोहरा
उन्होंने आगे बताया कि यह हवा, सुखी होती है. इन हवाओं में थोड़ी ठंडक महसूस होती है. हवा वायुमंडल में मौजूद रहेगा और उसमें नमी नहीं रहने के कारण आसमान साफ दिखाई देगा. उन्होंने कहा कि सुबह के समय खास तौर पर नदी के किनारे बसे इलाकों में हल्का कोहरा देखने को मिलेगा, लेकिन जैसे ही हवा चलेगी कोहरा साफ हो जाएगा.
ये वीडियो भी देखें