Bihar में लगातार ठंड का सितम जारी है. ठंड को लेकर लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गयी है. वहीं, किसानों को लगातार फसल की देखरेख करने की सलाह दी गयी है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी पांच दिनों तक जिले में धुंध लगा रहेगा. दो दिनों में तापमान लुढ़क कर छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. ऐसे में किसानों के साथ कामकाजी लोगों की परेशानी बढ़ेगी. कृषि विज्ञान केंद्र, ग्राम निर्माण मंडल, सर्वोदय आश्रम, सेखोदेवरा, कौआकोल के वैज्ञानिकों ने बताया कि बुधवार को अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम नौ डिग्री सेल्सियस तक रहा.
जारी रहेगा शीतलहर का प्रभाव
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी पांच दिनों तक धुंध लगने की संभावना व्यक्त की गयी है. शीतलहर का प्रभाव भी जारी रहेगा. बताया कि ठंड को लेकर नवादा जिला एलो जोन में शामिल है. अत्यधिक ठंड पड़ने पर औरेंज जोन में शामिल हो जायेगा. ऐसे मौसम में किसानों को ठंड से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. खासकर किसानों के लिए पशुपालन व खेती दोनों में सावधानी बरतने की आवश्यकता हैं. अधिक ठंड के कारण गेहूं, मसूर, चना, राई, सरसों, आलू, टमाटर, प्याज जैसी सब्जियों और अनाज की खेती के लिए विशेष देखरेख करनी जरूरी है. फसल में उचित दवा का छिड़काव व आवश्यकतानुसार सिंचाई करना बेहतर होगा.
मुजफ्फरपुर में टूटा रिकार्ड
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार मुजफ्फरपुर में पिछले 26 सालों का रिकॉर्ड टूट गया. 1998 में 4 जनवरी के दिन इसी तरह की ठंड थी. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री रहा. वहीं 4.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा बह रही थी. इसके कारण लोग कांप रहे थे. रात के साथ दिन का समय भी पूरी तरह से सर्द हो गया है. 8 जनवरी तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. शीतलहर को लेकर मौसम विभाग के साथ आपदा विभाग की ओर से भी अलर्ट किया गया है. इसके अलावे पूरा उत्तर बिहार कोहरे की चपेट में है. इस वजह से दिन भर विजिबलिटी की समस्या बनी रहती है. दिन में भी लाइट के साथ गाड़ियां चल रही है. अभी और तापमान गिरने की संभावना है.