13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather : इस सीजन पहली बार 25 के नीचे आया अधिकतम पारा, न्यूनतम पारा भी आया 14 डिग्री पर, बादलों से बढ़ी ठिठुरन

बदले मिजाज और बादलों के आसमान पर डेरे के चलते लोगों को गर्म कपड़े निकालने पर मजबूर होना पड़ा. वैसे भी दिसंबर महीने का दूसरा पखवारा शुरू हो चुका है और धीरे-धीरे ठंड ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है.

भभुआ सदर. बंगाल की खाड़ी में हो रहे हलचल का असर सोमवार को कैमूर जिले में भी रहा और आसमान में छाये बादलों की वजह से एक बार फिर ठंडक का एहसास होने लगा. सोमवार को इस सीजन में बादलों और चल रही ठंडी पुरवा हवाओं के चलते पहली बार अधिकतम पारा भी 25 डिग्री के नीचे आ गया.

इसके चलते अब तक जहां तेज धूप के चलते ठंड गायब हुई सी लग रही थी. वहीं, बदले मिजाज और बादलों के आसमान पर डेरे के चलते लोगों को गर्म कपड़े निकालने पर मजबूर होना पड़ा. वैसे भी दिसंबर महीने का दूसरा पखवारा शुरू हो चुका है और धीरे-धीरे ठंड ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है.

सोमवार को तो स्थिति यह हो गयी कि दोपहर में ही अंधेरा छाने लगा और दोपहर बाद चार बजे ही गहरे शाम का एहसास होने लगा. सोमवार को एकाएक बढ़े ठंड से ऊनी कपड़ों के बाजार में भी खूब रौनक रही और लोग गर्म कपड़े खरीदते नजर आये. खासकर, मफलर, टोपी और गर्म मोजे की डिमांड काफी रही.

सोमवार को दिनभर बादल छाये रहने का असर रहा कि दिन का अधिकतम तापमान पहली बार 25 डिग्री से नीचे आ गया. रविवार के मुकाबले सोमवार को दिन के अधिकतम तापमान में 1.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी.

रविवार को अधिकतम तापमान जहां 26.8 डिग्री था, जो सोमवार को घट कर 25.6 डिग्री पर पहुंच गया. सोमवार को दोपहर में भी बादल छाये रहने से लोगों को ठंड महसूस हुई. न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई और रविवार के मुकाबले सोमवार की सुबह सर्द काफी रही.

सोमवार को न्यूनतम तापमान भी 1.6 डिग्री घट कर 13.6 डिग्री तक पर पहुंच गया. मौसम विभाग की माने तो अगले दो-तीन दिन शहर में इसी तरह बादल छाये रह सकते हैं और ठंड में और भी बढ़ोतरी हो सकती है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें