VIDEO: बिहार का मौसम अब बदलेगा, ठंड का दिखेगा कड़ा तेवर, बारिश को लेकर आयी बड़ी जानकारी..

बिहार का मौसम फिर एकबार करवट ले चुका है. दिसंबर यानी पूस महीने में भी कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है. मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है. जानिए अगले कुछ दिनों में ठंड के तेवर क्या रहेंगे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 29, 2023 3:24 PM
an image

बिहार के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण- मध्य भाग में शुक्रवार से घना कोहरा छा जाने के आसार हैं. आइएमडी ने इस आशय का पूर्वानुमान गुरुवार को जारी किया. इधर 30 दिसंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. इससे राज्य में दो जनवरी से बारिश का दौर कुछ दिनों के लिए शुरू हो सकता है. आइएमडी के आधिकारिक पूर्वानुमान के मुताबिक पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद , बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद आदि जिलों में कुछ जगहों पर मध्यम से घना कोहरा छा सकता है. इसकी वजह से सुबह की ठंड में कुछ इजाफा संभव है. हालांकि, सामान्य तौर पर दिन और रात के तापमान में अगले 48 घंटे में कोई खास बदलाव के आसार नहीं है. गुरुवार को राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान फारबिसगंज में 29.2 डिग्री दर्ज हुआ है. आइएमडी के आधिकारिक पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में औसत अधिकतम तापमान अब भी 25 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है. वहीं, न्यूनतम तापमान पूरे राज्य सामान्य से ऊपर बना हुआ है. फिलहाल अधिकतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक और न्यूनतम तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है. शुक्रवार को भी दिन में कोहरा छाया रहा. धूप पूरे दिन बेहद कम देखने को मिला.

Exit mobile version