पटना. बिहार में 21 दिन बाद फिर लू का कहर शुरू हुआ है. शनिवार से पहले 19 मई को अंतिम बार लू बक्सर में दर्ज हुई थी. रविवार को बक्सर, डेहरी और औरंगाबाद में जबरदस्त लू चली है. बक्सर में 45.8, औरंगाबाद और डेहरी में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इधर दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के 15 जून तक आने के आसार हैं. दक्षिणी बिहार में रविवार को गया में 43.8, नवादा में 41.8 , शेखपुरा और जमुई में 41 डिग्री से अधिक और बांका और जीरादेई में 40-40 डिग्री के आसपास अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है.
दक्षिणी बिहार पर दुहरा मौसमी संकट है. इस इलाके में रात का पारा भी सामान्य से अधिक बना हुआ है. औरंगाबाद और नवादा में रात का तापमान 30 डिग्री, डेहरी, शेखपुरा व जमुई में 29.5 डिग्री, पटना, गया और भागलपुर का रात का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ उत्तर बिहार में के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य या इससे कम बना हुआ है. मौसमी बदलाव का सबसे बड़ी वजह हवा है. दक्षिण बिहार में पछिया और उत्तर बिहार में पुरवैया हवा चल रही है. बिहार से एक ट्रफलाइन भी गुजर रही है. इस वजह से अगले दो दिन उत्तर बिहार में बारिश और दक्षिण बिहार में लू चलने के आसार बने रहेंगे.
गया में अभी मौसम काफी गर्म है. दिन में धूप इतनी कड़ी रह रही है, जैसे आकाश से आग बरस रही हो. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री व न्यूनतम 28.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जबिक शनिवार को अधिकतम 42.2 डिग्री व न्यूनतम 28.7 डिग्री सेल्सियस रहा था. अभी अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक जाने की संभावना जतायी गयी है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है. लोगों से एहितयात बरतने की अपील की है. Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE