बिहार में दो दिन पूर्वा हवा से राहत के बाद हीट वेव की बारी, सेहत का रखें ध्यान
असम के ऊपर एक चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है. इस कारण पूर्णिया होकर भागलपुर समेत पूर्वी बिहार में पूर्वा ठंडी हवा बह रही है.
भागलपुर . असम के ऊपर एक चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है. इस कारण पूर्णिया होकर भागलपुर समेत पूर्वी बिहार में पूर्वा ठंडी हवा बह रही है. इस कारण बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 33 पर रहा. वहीं न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री के करीब रहा.
रविवार तक मौसम सामान्य रहेगा. इसके बाद 5 अप्रैल तक हीट वेव शुरू होगा. तापमान 40 तक पहुच जायेगा. मौसम खुशनुमा रहने की मुख्य वजह ठंडी पश्चिमी विक्षोभ है, जो लद्दाख तिब्बत होकर आसाम में घुसी है.
अमूमन पश्चिमी विक्षोभ का भारत में प्रवेश पाकिस्तान सीमा से होता है. मौसम वैज्ञानिक इस घटनाक्रम को असामान्य व विरले बता रहे हैं. हालांकि इस तरह के मौसम से लोग काफी सुकून महसूस कर रहे हैं. इससे गर्मी से राहत मिली है.
मौसम विभाग के मुताबिक मौसम और शुष्क होगा. इससे पहले बुधवार को डेहरी ऑन सोन सबसे अधिक गर्म रहा. यहां का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, गया का भी तापमान 40 के ऊपर ही रहा.
दूसरे स्थान पर सबसे गर्म शहर गया रहा. जहां का तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. अगले दो-तीन दिनों तक राज्य के अधिकांश इलाकों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के बीच बने रहने की संभावना है.
राजधानी पटना सहित पूरे प्रदेश का गुरुवार को भी मौसम सुहावना बना रहा. सुबह तेज धूप निकली. राज्य में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बक्सर में 39 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान डेहरी में 17.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया.
Posted by Ashish Jha