Bihar Weather: बिहार के 27 जिलों में बारिश व ठनका का अलर्ट, गोपालगंज में वज्रपास से युवक की मौत, दो झुलसे
Bihar Weather: बिहार में इन दिनों मानसून सक्रिय है. जिसके कारण बिहार के कई जिलों में पिछले एक सप्ताह से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने राज्य के 27 जिलों में बारिश व ठनका को लेकर अलर्ट जारी किया है.
Bihar Weather: बिहार में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है. मानसून ट्रफ के बिहार की ओर शिफ्ट होने की वजह से ठंडी हवाओं के साथ पटना सहित आसपास के जिलों में रिमझिम बारिश हो रही है. बारिश और ठंडी हवाओं के चलने से उमस से राहत मिली है. मौसम विभाग ने वज्रपात और मेघ गर्जन का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में राज्य के 27 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. अगले 48 घंटे में राजधानी पटना के आलावे वैशाली, नालंदा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, जहानाबाद, सहरसा, बेगूसराय, दरभंगा, शिवहर, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, सीतामढ़ी, मधुबनी, नवादा, गया, खगड़िया, शेखपुरा जिलों में भारी बारिश के साथ ठनका गिर सकता है.
बिहार में मानसून सक्रिय
पटना में आज मौसम साफ है. फिलहाल बारिश नहीं हो रही है. लेकिन आसमान में बादल छाए हुए है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार की रात में छिटपुट गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवा भी चलेगी. पटना में बारिश होने की संभावना 50 प्रतिशत है. बिहार में पूरा सितंबर महीना तक मानसून सक्रिय रहेगा. जिसके कारण प्रदेश में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी. बिहार के कई जिलों में गरज के साथ आंधी पानी की संभावना बनी हुई है.
गोपालगंज में ठनका गिरने से युवक की मौत
गोपालगंज के बरौली में शनिवार की दोपहर तेज बारिश के बीच वज्रपात से प्रखंड के एक युवक की मौत हो गयी. वहीं उसका साथी गंभीर रूप से झुलस गया है. मृत युवक बरौली थाने के मिर्जापुर के उमेश यादव का बेटा दुर्गेश यादव था. बताया जाता है कि दुर्गेश यादव हाइवे 27 पर निर्माण कार्य करने वाली किसी कंपनी की गाड़ी चलाता था. जब बारिश हो रही थी, तब वह बरहिमा मोड़ से पश्चिम एनएच 27 किनारे बने पार्किंग जोन में अपनी गाड़ी खड़ी कर वहां बने एक कर्कटनुमा घर में साथी के साथ चल दिया. इस दौरान वज्रपात से दुर्गेश की मौत हो गयी. वहीं, उसका साथी अमित कुमार चौबे गंभीर रूप से झुलस गया.