Bihar Weather Forecast : वर्षों बाद प्री मॉनसून में नहाया बिहार, मगध से मिथिला तक मध्यम से भारी बारिश दर्ज

सालों बाद प्री मॉनसून की बारिश ने पूरे प्रदेश को भिगोया है़ मई में अभी तक लू नहीं चली है़ पुरवैया हवा ने बेशक गर्मी से रात दी है,लेकिन गर्मी में तापमान में कमी किसी बड़े बदलाव की आहट है़

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2021 10:23 AM

पटना. सालों बाद प्री मॉनसून की बारिश ने पूरे प्रदेश को भिगोया है़ मई में अभी तक लू नहीं चली है़ पुरवैया हवा ने बेशक गर्मी से रात दी है,लेकिन गर्मी में तापमान में कमी किसी बड़े बदलाव की आहट है़ मौसमी विज्ञानी इस दिशा में सतर्क हैं. पूरे बारिश का ही परिणाम रहा कि प्रदेश का दिन का तापमान सामान्य से पांच डिग्री से लेकर दस डिग्री तक नीचे रहा़

सामान्य तौर पर मई में प्रदेश का उच्चतम औसत तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रहा करता है़ प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिले ऐसे हैं, जहां तीस डिग्री या इससे कम उच्चतम तापमान दर्ज किया गया़ पटना में सामान्य से पांच डिग्री नीचे 32 डिग्री और गया में उच्चतम तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे दर्ज किया गया है़ भागलपुर और पूर्णिया में भी उच्चतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे रहा है़

रोहतास के दिनारा में हुई सबसे ज्यादा बारिश

गुरुवार को प्रदेश में सर्वाधिक भारी बारिश रोहतास के दिनारा क्षेत्र में 100 मिलीमीटर दर्ज की गयी़ इसके अलावा बरौनी, तरारी और चंदन में 60-60 मिलीमीटर, अमरपुर, कटोरिया,सोनो, बांका और मनिहारी में 50-50 मिलीमीटर और झंझारपुर, नोहट्टा, इतरहि, लखीसराय, ठाकुरगंज, में 40-40 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी़ पटना,भागलपुर, गया, पूर्णिया,वाल्मीकि नगर, गया सहित पूरे प्रदेश में हल्की बारिश रिकार्ड की गयी है़

आज से पूरे प्रदेश में गर्मी बढ़ने के आसार

प्रदेश में बना निम्नदाब का केंद्र झारखंड की तरफ शिफ्ट हो गया है़ पश्चिमी विक्षोभ भी कमजोर हुआ है़ ऐसी स्थिति में शुक्रवार की शाम से प्री मॉनसून की गतिविधियां काफी कम हो जाने के आसार हैं. गुरुवार को केवल उत्तरी और पूर्वी बिहार के आधा दर्जन जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है़ हालांकि पूरे प्रदेश में दिन का तापमान बढ़ने लगेगा़

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version