Bihar Weather Forecast : बिहार में सामान्य से 181 फीसदी अधिक हुई बारिश, आज भी ठनका गिरने के आसार
प्रदेश में अभी तक सामान्य से 181 फीसदी से अधिक 261.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. यह पूरे देश में सर्वाधिक है़ इधर सोमवार से प्रदेश के ऊपर वायुमंडल में सतह से सात किलोमीटर ऊंचाई तक पुरवैया और पछिया चलने लगी है़
पटना. प्रदेश में अभी तक सामान्य से 181 फीसदी से अधिक 261.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. यह पूरे देश में सर्वाधिक है़ इधर सोमवार से प्रदेश के ऊपर वायुमंडल में सतह से सात किलोमीटर ऊंचाई तक पुरवैया और पछिया चलने लगी है़ लिहाजा तापमान में एक से दो डिग्री में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है़ इसकी वजह से पूरे प्रदेश में आंधी-पानी में जबरदस्त तेजी दर्ज हो सकती है़
अभी तक बाढ़ के खतरे से परेशान बिहार में मंगलवार से ठनका की तीव्रता बढ़ने की आशंका खड़ी हो गयी है़ दरअसल पछिया हवा एक दम सूखी है़ पुरवैया हवा में काफी नमी है़ प्रदेश के वातावरण में पहले से नमी सामान्य से काफी अधिक है़
ऐसे परिवेश में विपरीत गुण धर्म वाली हवाओं की टकराहट से ठनके की आशंका अधिक मजबूत हो जाती हैं. फिलहाल मॉनसून की सक्रियता में आयी कमी से भारी बारिश की संभावनाएं कमजोर हो जायेंगी़
अभी तक बने निम्न दाब और चक्रवाती सिस्टम में कमी आने के बाद भी प्रदेश में छिटपुट से लेकर मध्यम मात्रा में बारिश होते रहने का पूर्वानुमान है़ आइएमडी सूत्रों के मुताबिक इस बार जून में अभी तक की सबसे ज्यादा स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गयी है़ प्रदेश का शायद ही कोई जिला हो, जहां इस बार भारी बारिश न हुई हो़
सोमवार को राज्य में हुई औसतन 22 मिलीमीटर वर्षा
फिलहाल सोमवार को भी पूरे प्रदेश में औसतन 22 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी़ सोमवार को पूरे प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गयी है़ उदाहरण के लिए कोदवानपुर में 130 मिलीमीटर, ढेंग में 120, बैर गनिया और रोसड़ा में 110 मिलीमीटर , गोगरी में 100 और समस्तीपुर में 90 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है़
इसके अलावा बिहार में पिछले 36 घंटे में 36 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है़ सोमवार को शाम में हुई पटना में 13 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी. फिलहाल प्रदेश में दिन का तापमान अभी भी सामान्य से चार डिग्री से सात डिग्री तक कमी बनी हुई है.
Posted by Ashish Jha