बिहार में उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं ने दस्तक दे दी है. मंगलवार की सुबह से तेज धूप के बाद लोगों ने चुभने वाली ठंडक महसूस की है. प्रदेश में अगले 48 घंटे में दो से चार डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. खासतौर पर रात के तापमान में गिरावट देखे जाने के के आसार हैं.
आइएमडी ने लोगों को किया सतर्क
आइएमडी ने ठंडी हवाओं के मद्देनजर बुजुर्गों और बच्चों को विशेष एहतियात बरतने के लिए सतर्क किया है. आइएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार के मुताबिक आगामी कुछ दिनों में दक्षिणी-पश्चिमी बिहार में रात का पारा छह डिग्री तक पहुंच सकता है. दिन के तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस का इजाफा देखा गया है. प्रदेश में औसत न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या इससे कुछ कम रह सकता है.
सारण रहा सबसे ठंडा
फिलहाल मंगलवार को तीन जिलों मसलन मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और किशनगंज में तापमान सामान्य से अधिक ही रहा है. किशनगंज में प्रदेश का सबसे अधिक उच्चतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. शेष जिलों में मंगलवार को एक से दो डिग्री तापमान कम हुआ है. अब इसमें लगातार गिरावट दर्ज की जायेगी. मंगलवार को सबसे कम तापमान सारण जिले के जीरादेई में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
Also Read: सारण जहरीली शराब कांड : होमियोपैथिक दवा व केमिकल का मुख्य सप्लायर वाराणसी से गिरफ्तार
घने कोहरे का सिलसिला शुरू होने की संभावना
आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बुधवार से पूरे प्रदेश में पारा गिरने से मध्यम से घने कोहरे का सिलसिला शुरू होने की संभावना है. हालांकि यह तब संभव होगा,जब हवा में नमी और दूसरी मौसमी दशाएं कोहरे के अनुकूल हों. जानकारों के अनुसार अगले कुछ दिन के खेती के अनुकूल ओस गिरने की भी संभावना है. उल्लेखनीय है कि अब तक दिसंबर में औसत पारा सामान्य से अधिक रहा है.