15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather Forecast : मॉनसून की वापसी 6 अक्टूबर से होगी, छठ तक गुलाबी ठंड के आसार

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का केंद्र बन रहा है. यह उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ने का पूर्वानुमान है. इसकी वजह से बिहार के विशेषकर पूर्वी-दक्षिणी बिहार के कुछ हिस्सों में 3-5 अक्तूबर को हल्की बारिश होने के आसार हैं.

बिहार से भी अब मॉनसून करंट पीछे हटने लगा है. छह अक्तूबर के बाद बिहार से मॉनसून वापसी के शुरू होने की पूरी संभावना है. उम्मीद है कि दीपावली -छठ पर्व के बीच बिहार में गुलाबी ठंड शुरू हो जायेगी. मॉनसून इस बार समय पर आया और विदाई भी निर्धारित समय पर होने का पूर्वानुमान है. चूंकि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का केंद्र बनने से कुछ बारिश पूर्वी-दक्षिणी और तराई क्षेत्र में संभावित है. इसलिए मॉनसून विदाई की औपचारिक तिथि अभी घोषित नहीं की गयी है.

तापमान में कुछ ठंडक महसूस होने लगेगी

सामान्य तौर पर बिहार से मॉनसून की विदायी पांच अक्तूबर से मानी जाती है. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार में छह अक्तूबर से हवा में नमी की मात्रा कम हो जाने का पूर्वानुमान है. इसकी रात के तापमान में कुछ ठंडक महसूस होने लगेगी. फिलहाल पिछले दो-तीन सालों की तुलना में मॉनसून पहले जाने वाला है.

पिछले साल अक्तूबर के तीसरे हफ्ते तक बिहार में मॉनसून सक्रिय रहा था. फिलहाल समय पर मॉनसून जाने से रबी के सीजन में बेहतर खेती की संभावना बन जायेगी. सितंबर के महीने तक बिहार में मॉनसून सीजन में अब तक सामान्य से 31 फीसदी कम 683.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. सामान्य तौर पर एक जून से 30 सितंबर तक प्रदेश में 992.2 मिलीमीटर बारिश होती रही है. सितंबर महीने में बिहार में सर्वाधिक 197.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. इससे पहले अगस्त में 170 मिलीमीटर, जुलाई में 135 और जून में 172.3 मिलीमीटर बारिश हुई थी.

दक्षिणी-पूर्वी और उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की फुल्की बारिश

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का केंद्र बन रहा है. यह उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ने का पूर्वानुमान है. इसकी वजह से बिहार के विशेषकर पूर्वी-दक्षिणी बिहार के कुछ हिस्सों में 3-5 अक्तूबर को हल्की बारिश होने के आसार हैं. इस तरह इस क्षेत्र के दुर्गा महोत्सव को बारिश प्रभावित कर सकती है.

डॉ़ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक विभिन्न मौसमी दशाओं की वजह से उत्तरी बिहार के कुछ जिलों में मध्यम बादल छा जाने का पूर्वानुमान है. लिहाजा 3-4 अक्तूबर को उत्तर बिहार के अनेक स्थानों पर हल्की और कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश के भी आसार हैं. मध्यम बारिश तराई के कुछ जिलों मसलन मधुबनी और सीतामढ़ी में संभावित है.

इस अवधि में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. हवा की गति 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे चलेगी. समस्तीपुर में शुक्रवार का अधिकतम तापमान सामान्य से कुछ ही अधिक 34.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान से नाम मात्र के लिए अधिक 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें