Bihar Weather Report: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 48 घंटे में इन जिलों में बारिश व ओले के आसार
उत्तर बिहार में अगले 48 घंटे में मौसम में बदलाव के आसार हैं. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है.पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में हो सकती है तेज बारिश .
उत्तर बिहार में अगले 48 घंटे में मौसम में बदलाव के आसार हैं. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. वहीं, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में अधिक बारिश हो सकती है. बारिश के दौरान 15 से 20 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है. कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है. इस दौरान आसमान में बादल छाये रहने और पूरबा हवा चलने के आसार हैं.
कैसा रहा मौसम
डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा से मिली जानकारी के अनुसार, चार व पांच अप्रैल को कई जगहों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. मुजफ्फरपुर में बूंदाबांदी की अधिक संभावना है. समस्तीपुर में भी मध्यम बारिश हो सकती है. लेकिन पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में तेज बारिश होने की संभावना है. पिछले 24 घंटे में तापमान में वृद्धि हुई. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा, जबकि रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
कहां है बारिश की संभावना
डॉ गुलाब सिंह ने बताया कि चार व पांच अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है. इससे बारिश की संभावना बन रही है. मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर सहित अन्य जगहों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. वहीं पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में तेज बारिश हो सकती है. बारिश के दौरान तेज हवा व ओलावृष्टि की भी संभावना है.