पटना. बिहार में लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलने जा रही है. मौसम विभाग ने अगले 36 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार 27 जनवरी तक ठंड और शीतलहर बना रहेगा. विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
इधर राज्य के कई शहरों में न्यूनतम तापमान में सामानय से अधिक गिरावट दर्ज की गयी है. रविवार का दिन जहां बिहार के अधिकांश हिस्सों के लिए सामान्य रहा वहीं पूर्णिया और भागलपुर जैसे शहर में भी पारा सामान्य से 6 डिग्री तक नीचे रहा.
गया में तापमान में 3 डिग्री जबकि पटना में 4 डिग्री की वृद्धि हुई लेकिन दोपहर बाद से ही 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं ने लोगों को एक बार फिर से सर्दी का बखूबी एहसास कराया.
बिहार के सबसे ठंडा शहर गया में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. पटना में 10 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया तो मधुबनी सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम पारा 9.9 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग के अनुसार ठंड से राहत के लिए फिलहाल और इंतजार करना पड़ेगा. अगले 48 घंटे तक लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलनेवाली है. हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले 2 दिनों से कोहरे के बावजूद दिन में धूप हो रही है.
रविवार को जहां दिन में खिली धूप निकली थी तो वहीं सोमवार का भी मौसम पिछले कुछ दिनों की तुलना में काफी साफ है.
पिछले 24 घंटे के दौरान विजिबिलिटी में सुधार हुआ है, लेकिन कनकनी पहले की तरह ही है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों में पूर्वी बिहार में एक से दो डिग्री तक पारा चढ़ेगा.
Posted by Ashish Jha