पटना. दक्षिणी-पश्चिमी बिहार में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान चार डिग्री से नीचे दर्ज हुआ है. गया में रविवार को न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री दर्ज किया गया. यह सामान्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस कम है.
आइएमडी के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक गया सहित बिहार का दक्षिणी इलाका रविवार को देश के सबसे न्यूनतम तापमान वाले ग्रुप में सर्वाधिक ठंडा रहा.
जानकारी के मुताबिक, पंजाब-हरियाणा में भी गया से भी कुछ कम तापमान 3.9 तक डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया, लेकिन वह सामान्य से केवल 2.5 डिग्री ही नीचे रहा. जबकि गया सहित दक्षिणी बिहार के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे चला गया.
इस तरह गया उत्तरी-पूर्वी भारत के इलाकों में सबसे कम तापमान तर्ज किया गया है. पटना में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री कम 8.2, भागलपुर में सामान्य न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री कम 9.6 डिग्री और पूर्णिया में सामान्य से करीब एक डिग्री नीचे 8.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
आइएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे में हिमालय के कुछ इलाकों में में बर्फबारी संभव है. इससे 29 दिसंबर की शाम से बिहार में ठंडी हवाओं में तेजी आने के आसार हैं.
बिहार में सोमवार-मंगलवार को कुछ जगहों पर मध्यम स्तर का कोहरा भी छाये रहने की संभावना व्यक्त की गयी है.
बिहार में सर्वाधिक अधिकतम तापमान फॉर्बिसगंज में 24.2 डिग्री दर्ज किया गया है. बिहार के सभी प्रमुख बड़े शहरों में अधिकतम तापमान 22 डिग्री के आसपास सिमटा रहा है.
Posted by Ashish Jha