Bihar Weather Forecast : पूरे प्रदेश में अब लगातार तापमान बढ़ने के आसार, कुछ जगहों पर रहेंगे हल्के बादल

प्रदेश के तापमान में अब लगातार तेजी से इजाफा होने का पूर्वानुमान है. हालांकि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर केवल उत्तर-पूर्वी बिहार पर रहेगा. इस इलाके में कुछ जगहों पर हल्के बादल या धुंध छा सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2021 7:54 AM

पटना. प्रदेश के तापमान में अब लगातार तेजी से इजाफा होने का पूर्वानुमान है. हालांकि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर केवल उत्तर-पूर्वी बिहार पर रहेगा. इस इलाके में कुछ जगहों पर हल्के बादल या धुंध छा सकती है.

आइएमडी पटना के मुताबिक अब अगले 48 घंटे बाद प्रदेश में दिन और रात के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जायेगी. पूरे प्रदेश में उच्चतम तापमान 26 डिग्री पार कर गया है.

पटना में रविवार को उच्चतम तापमान 27.8, गया में 27.3, भागलपुर में 29.6, पूर्णिया में 27.6 और वाल्मीकि नगर में 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इस तरह प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक ही रहा.

इसी तरह रात के तापमान में भी इजाफा होने का ट्रेंड शुरू हो चुका है. पटना, पूर्णिया और वाल्मीकि नगर में रात का तापमान सामान्य से अधिक रहा. वहीं, भागलपुर और गया में रात का तापमान सामान्य के करीब ही दर्ज किया गया है.

रद्द रहीं तीन जोड़ी फ्लाइटें देर से उड़े 10 विमान

कोहरे के कारण रविवार को भी पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन प्रभावित रहा. इससे तीन जोड़ी फ्लाइटें रद्द रहीं जबकि 10 जोड़ी विमान देर से परिचालित हुए. रद्द होने वाली फ्लाइटों में कुछ प्लांड कैंसिलेशन था, जिनके यात्रियों को इसकी पूर्व सूचना दे दी गयी थी. लेकिन जिन फ्लाइटों को अचानक रद्द किया गया.

पूर्व सूचना नहीं मिलने के कारण उनके यात्री टर्मिनल में आ गये थे, जिनको बहुत परेशानी हुई. जिन विमानों की देरी एक घंटा से अधिक थी, उनके यात्रियों को अधिक परेशानी हुई और वे नाराज दिखे.

रद्द विमानों के कई यात्री एयरलाइंस से दूसरे विमान से जल्द भेजने की व्यवस्था करने की मांग करने लगे जबकि कई ने टर्मिनल में हंगामा भी मचाया. रद्द होने वाली फ्लाइटें में G8351, G82506 और G8133 शामिल है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version