गोपालगंज. बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान ‘यास’ के प्रभाव से बीती 27 मई से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रविवार को पूरी तरह थम गया. बारिश थमते ही धूप ने तेवर दिखाया और अधिकतम तापमान को 34.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा दिया.
मौसम विशेषज्ञ डॉ एसएन पांडेय बताया कि जो महज दो दिन पहले गिरकर 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. यानी महज 48 घंटे में अधिकतम तापमान में 10.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. वहीं हीट इंडेक्स बढ़कर 40 डिग्री के करीब पहुंच गया. नतीजा हो गया कि ऊमस से लोग पसीना-पसीना होते रहे. पसीने के कारण लोग तर-बतर होते रहे.
मौसम विज्ञानी ने इसी के साथ अगली बारिश का पूर्वानुमान भी व्यक्त किया है. जम्मू के ऊपर बना एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है. तिब्बत की ओर जाने के क्रम में जब यह उत्तर बिहार के ऊपर से गुजरेगा तो गोपालगंज में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश की वजह बनेगा.
सीवान और चंपारण में हल्की से मध्यम वर्षा भी हो सकती है. दो-तीन जून से इस बारिश का पूर्वानुमान मौसम विशेषज्ञ जता रहे हैं. बादलों के आने का सिलसिला मंगलवार से ही शुरू हो जायेगा. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि यह बारिश एक-दो दिन से ज्यादा नहीं होगी.
इस दौरान बादल आसमान में लगातार डेरा डाले रहेंगे और पूर्वी हवा भी 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. ऐसे में एक बार फिर तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जायेगी. हालांकि यह गिरावट भी अस्थायी ही रहेगी. उसके बाद तापमान जेठ का रंग दिखायेगा.
Posted by Ashish Jha