पटना. बिहार में नमी युक्त पुरवैया ने डेरा डाल लिया है. शाम को पुरवैया के झाेंकों ने मौसम खुशनुमा बना दिया. हवा के थपेड़े से भीषण गर्मी झेल रहे प्रदेश वासियों के लिए कुछ राहत देने वाली स्थिति बनी.
बिहार में बने चक्रवाती सिस्टम और बंगाल की खाड़ी से आ रही पुरवैया हवाओं के चलते प्रदेश के उत्तरी-पूर्वी बिहार एवं प्रदेश के कुछ अन्य इलाकों में बारिश, मेघ गर्जन और ठनका गिरने का पूर्वानुमान है.
हवा की रफ्तार भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने के आसार हैं. ऐसे में प्रदेश का उच्चतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे ही रहने की संभावना है. दरअसल पूर्वी उत्तर प्रदेश से बिहार, बंगाल होते हुए बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ लाइन गुजर रही है.
लिहाजा मौसम में ऐसी स्थिति करीब सात मई तक रहने के आसार बने हुए हैं. फिलहाल अभी लू चलने की आशंका दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रही है. जानकारों के मुताबिक चक्रवाती सिस्टम मई में और भी बन सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि मान्यताओं के हिसाब से मई माह में अच्छी गर्मी से मॉनसूनी बारिश अच्छी होती है. फिलहाल इसकी संभावनाएं कमजोर होती दिख रही हैं.
Posted by Ashish Jha