24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather Forecast : सुबह में घना कोहरा, दोपहर में धूप ने दिलायी कोल्ड डे से मुक्ति

मौसम ने बुधवार को अपना तीन रंग दिखाया. सुबह धना कोहरा के कारण दृश्यता शून्य हो गयी. हाइवे पर वाहनों की रफ्तार 10 किमी प्रति घंटे की हो गयी. कोहरे के कारण लोग परेशान रहे.

गोपालगंज .मौसम ने बुधवार को अपना तीन रंग दिखाया. सुबह धना कोहरा के कारण दृश्यता शून्य हो गयी. हाइवे पर वाहनों की रफ्तार 10 किमी प्रति घंटे की हो गयी. कोहरे के कारण लोग परेशान रहे.

दक्षिण पश्चिम की तरफ से चलने वाली हवा पर सूरज का ताप भारी पड़ा. ना सिर्फ गलन से राहत मिली, बल्कि लोग धूप सेंकते भी देखे गये. 11 बजे के बाद सूर्यदेव निकले तो उन्होंने गलन को भी छूमंदर कर दिया. शाम होने के साथ ही हवा सर्द हो गयी. रात में कोहरे ने घेर लिया.

धूप ने दिलायी कोल्ड डे से मुक्ति

फरवरी माह का औसत अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस व औसत न्‍यूनतम तापमान 11.7 डिग्री है. बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस औसत से कम 21.2 डिग्री रहा. जबकि न्‍यूनतम तापमान औसत से 4.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा 7.2 डिग्री सेल्सियस.

मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि फरवरी माह का पहला दिन कोल्‍ड डे रहा है. बीते जनवरी में 14 कोल्‍ड डे रहा. जबकि फरवरी में दो दिन कोल्ड डे रहा है. बुधवार की धूप ने कोल्ड डे से मुक्ति दिलाई है.

फिर बढ़ेगी गलन

मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि गरुवार को भी घना कोहरा छाया रहेगा. लेकिन लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

न्‍यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. ऐसे में ठंड लोगों के लिए राहत भरी रहेगी. आसमान साफ रहेगा, लेकिन कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं. हवा दक्षिण पश्चिम से उत्‍तर पश्चिम की तरफ बहेगी. इनकी अधिकतम गति 13 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है.

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके चलते आगामी 5, 6 फरवरी में हल्की बारिश हो सकती है. गोपालगंज व इर्द-गिर्द क्षेत्रों में हल्‍की बारिश हो सकती है. इसके चलते ठंड थोड़ी सी बढ़ सकती है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें