Bihar Weather Forecast : तीन दिनों तक छाया रहेगा धुंध, शनिवार को चलेगी पछुआ हवा
बीते 4 दिनों में न्यूनतम तापमान में लगभग 4 डिग्री की वृद्धि हुई है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले तीन दिनों तक सुबह धुंध छाया रह सकता है. लेकिन शनिवार के बाद मौसम बिल्कुल साफ हो जायेगा और पछुआ हवा चलेगी.
सबौर. बीते 4 दिनों में न्यूनतम तापमान में लगभग 4 डिग्री की वृद्धि हुई है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले तीन दिनों तक सुबह धुंध छाया रह सकता है. लेकिन शनिवार के बाद मौसम बिल्कुल साफ हो जायेगा और पछुआ हवा चलेगी.
बुधवार को आसपास का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी की मात्रा सर्वोच्च स्थान पर रहते हुए 100 प्रतिशत रही.
उत्तरी पूर्वी हवा 6.4 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली. मौसम अगले चार दिनों तक शुष्क बना रहेगा. हवा का दिशा उत्तरी के साथ पूर्वी एवं पश्चिमी रहेगा.
बीएयू के ग्रामीण मौसम सेवा केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के बीच अगले 4 दिनों तक रहने की संभावना है.
इस दौरान आकाश साफ रहेगा. हवा पूर्वी उत्तरी, पूर्वी एवं उत्तरी पश्चिमी 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक चल सकती है.
Posted by Ashish Jha