Bihar Weather Forecast: बिहार को सता रही कड़ाके की ठंड, बर्फीली हवाओं के सामने धूप बेअसर, इस दिन से सुधरेंगे हालात
Bihar Weather Forecast: बिहार में सर्दी का सितम (Bihar Me Sardi ka Sitam) फिलहाल कम नहीं होने वाला है. अगले तीन से चार दिनों तक तापमान (Bihar Me Thand) में कोई विशेष अंतर नहीं आयेगा. मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के अनुसार हिमालय क्षेत्र में 31 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके कारण कुछ जगहों पर मौसम बादलों वाला हो सकता है
Bihar Weather Forecast: बिहार में सर्दी का सितम (Bihar Me Sardi ka Sitam) फिलहाल कम नहीं होने वाला है. अगले तीन से चार दिनों तक तापमान (Bihar Me Thand) में कोई विशेष अंतर नहीं आयेगा. मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के अनुसार हिमालय क्षेत्र में 31 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके कारण कुछ जगहों पर मौसम बादलों वाला हो सकता है, लेकिन सर्द पश्चिम हवाएं जारी रहेंगी.
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि चार फरवरी से पुरवा हवा की शुरुआत होने की संभावना है. इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जायेगी. फिलहाल पूरे राज्य का तापमान 18 से छह डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. बिहार में दक्षिण पश्चिम सर्द हवाएं अधिकतम 18 किमी प्रति घंटा के रफ्तार से चलीं.
रिपोर्ट के अनुसार पटना, मुजफ्फरपुर और छपरा में सीवियर कोल्ड-डे दर्ज किया गया, जबकि गया व भागलपुर में कोल्ड-डे का असर जारी रहा. पटना के न्यूनतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री कम सात डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं गया में सबसे कम न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से सात डिग्री कम था. वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में सबसे अधिक तापमान पूर्णिया में अधिकतम 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
शहर – अधिकतम तापमान – न्यूनतम तापमान
-
पटना – 15.5 डिग्री सेल्सियस – 7.9 डिग्री सेल्सियस
-
गया – 18.7 डिग्री सेल्सियस – 3.0 डिग्री सेल्सियस
-
मुजफ्फरपुर – 20.1 डिग्री सेल्सियस – 7.8 डिग्री सेल्सियस
-
भागलपुर – 16.2 डिग्री सेल्सियस – 9.6 डिग्री सेल्सियस
Posted By: Utpal kant