Bihar Weather: बिहार में तेजी से बदल रहा है मौसम का मिजाज, इन जिलों में अगले तीन दिनों तक बरसेंगे बदरा

मौसम विभाग (Bihar Weather) मुताबिक बिहार में तीन अगस्त तक लगातार बारिश होने की संभावना है. अगले 24 घंटे में विशेषकर उत्तरी बिहार और दक्षिण बिहार के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश के आसार बने हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2022 8:26 AM

बिहार में मौसम के बदलते मिजाज (Bihar Weather) को देखते हुए राज्य में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है. वहीं, आसमान में लगातार बादल छाए हुए है. बादलों की स्थिति देखते हुए बादल गरजने और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अच्छी बारिश के आसार 3 अगस्त तक बन रहे हैं. वहीं, 1 जून से 29 जुलाई तक इस बार बिहार में 287.2 मिमी बारिश ही हुई है. इस बार सामान्य से 41 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है.

तीन अगस्त तक लगातार बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग मुताबिक बिहार में तीन अगस्त तक लगातार बारिश होने की संभावना है. अगले 24 घंटे में विशेषकर उत्तरी बिहार और दक्षिण बिहार के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश के आसार बने हुए हैं.

इन जिलों में आज हो सकती है बारिश

मौसम विभाग की माने तो आज रविवार को भी प्रदेश के पटना, पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सीमामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर ,समस्तीपुर ,सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा और सहरसा में अच्छी बारिश के आसार हैं. शेष बिहार में भी सामान्य बारिश हो सकती है.

उत्तर और दक्षिण-पूर्वी इलाके के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने दक्षिण बिहार में अगले दो दिनों तक कई जिलों में बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई से 3 अगस्त तक उत्तर और दक्षिण बिहार के ज्यादातर जिलों में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान उत्तर और दक्षिण-पूर्वी बिहार के दो इलाकों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version