पटना . बिहार में 18 जून तक भारी से भारी बारिश का अनुमान है. इस दौरान जबरदस्त ठनका और मेघ गर्जन के भी आसार है. आइएमडी ने इसको लेकर पूरे प्रदेश में हाइ अलर्ट जारी किया है़
आपदा प्रबंधन की एजेंसियां संवदेनशील बाढ़ संभावित क्षेत्रों में भेज दी गयी हैं. लोगों को बहुत जरूरी होने पर ही घर से दूर जाने की सलाह दी गयी है़ प्रदेश में अब तक समान्य से 130% अधिक बारिश हो चुकी है़
इधर गोपालगंज में गंडक नदी के बढ़े जल स्तर को देखते हुए प्रशासन ने सत्तरघाट पुल को बंद कर दिया गया है. यह निर्णय जल संसाधन विभाग और पथ निर्माण विभाग की सहमति पर लिया गया है.
फैजुल्लाहपुर से पूर्वी चंपारण के केसरिया घाट के बीच एप्रोच पथ को काटा जायेगा, जिससे कि नदी का पानी निकल सके. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि सत्तरघाट पुल का मुहाना चौड़ा नहीं होने के कारण बांधों पर दबाव बन रहा है.
एनआइटी, पटना की टीम ने 810 मीटर में तीन अलग-अलग पुल बनाने का सुझाव दिया था. इसी स्थल पर एप्रोच रोड को गुरुवार को काटा जायेगा. इससे नदी का बहाव ठीक हो जायेगा.
डीएम ने बताया कि इस दौरान यातायात को बंगरा घाट से डायवर्ट किया गया है, ताकि मुजफ्फरपुर व पूर्वी चंपारण से सारण, गोपालगंज व सीवान जिलों के लोगों का आवागमन जारी रहे.
Posted by Ashish Jha