Bihar Weather Forecast : उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्व बिहार में आज भारी बारिश की आशंका

बुधवार को उत्तर-पूर्व और उत्तर-पश्चिम बिहार के जिलों विशेष रूप से पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्व चंपारण, गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2021 11:47 AM

पटना. बिहार में सामान्य से अच्छी बारिश के आसार बने हुए हैं. बुधवार को उत्तर-पूर्व और उत्तर-पश्चिम बिहार के जिलों विशेष रूप से पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्व चंपारण, गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा,प ूर्णिया और कटिहार में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

बिहार में 21 अगस्त तक बारिश के आसार बने हुए हैं. आइएमडी से मिली जानकारी मुताबिक बिहार में अभी तक 790 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है. आइएमडी के मुताबिक मॉनसून बारिश के लिए जिम्मेदार ट्रफ लाइन अभी भी बिहार के निकट से गुजर रही है.

कटक से एनडीअारएफ की तीन टीमें पहुंचीं पटना

अाेड़िशा के कटक से एनडीअारएफ की तीन टीमें मंगलवार को बाढ़ से पीड़ित लाेगाें को राहत पहुंचाने के लिए पटना एयरपाेर्ट पहुंचीं. वायु सेना का विशेष विमान करीब 100 जवानाें व अधिकारियाें काे लेकर पटना एयरपाेर्ट पहुंचा.

इन्हें बसाें से कटिहार, माेकामा व लखीसराय ले जाया गया. बिहटा स्थित एनडीअारएफ की 9वीं बटालियन के इंस्पेक्टर दीपक कुमार गुप्ता समेत कई अधिकारी एयरपाेर्ट पर माैजूद थे.

कम हो रहा जलस्तर

अब लगभग सभी घाटों पर जल स्तर कम हो रहा है. कालीघाट में भगवान शिव की प्रतिमा डूब गयी थी, जो अब नजर आने लगी है. गुलबी घाट पर शव जलाने के लिए बनायी गयी सीमेंटेड जगह भी जलमग्न हो गयी थी, जहां से पानी हट चुका है.

श्रीपालपुर में पुनपुन नदी का जल स्तर 51.01 मीटर हो चुका है. जबकि सोमवार को यहां जलस्तर 51.66 मीटर था. इस घाट पर जल स्तर 60 सेंटीमीटर घटी है. मनेर की स्थिति भी धीरे-धीरे सुधर रही है. यहां सोन नदी के जल स्तर में लगातार कमी आ रही है. सोमवार को जहां मनेर में जल स्तर 53.15 मीटर था. वहीं मंगलवार को जल स्तर 52.81 मीटर हो चुका था.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version