Bihar Weather: मौसम ने किया बिहार को बेहाल, तापमान 42 डिग्री के पार, आसमान अभी और बरसायेगी आग

पटना समेत बिहार के विस्तृत इलाके में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह में यहां तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, जिसकी वजह से चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी की वजह से घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2023 8:05 PM
an image

पटना. पटना समेत बिहार के विस्तृत इलाके में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह में यहां तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, जिसकी वजह से चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी की वजह से घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में बताया गया है कि आज मौसम का सबसे गर्म दिन है. राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है. यह इस मौसम का अब तक का सबसे अधिक तापमान है, जबकि न्यूनतम तापमान भी 24.1 डिग्री सेल्सियस पर है, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है.

लू चलने का सिलसिला शुरू

पटना के अलावा गया, पश्चिम चंपारण, सीवान और रोहतास समेत पूरा दक्षिण-पश्चिम बिहार के विस्तृत इलाके में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जिसकी वजह से लू चल रही है. इन सभी जिलों में गत बुधवार से ही गर्म हवाओं के साथ लू चलने का सिलसिला शुरू हुआ है. उत्तर बिहार में भी तापमान में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने कहा है कि सप्ताहांत तक तापमान में और बढ़ोतरी होगी. इस बार सबसे अधिक गर्मी पड़ने वाली है.

तापमान में 2 से चार डिग्री तक बढ़ोतरी संभव

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में तापमान में विशेष रूप से तीव्रता देखी जा सकती है. लू के तेज थपेड़ों के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में फिलहाल पटना शामिल हैं, जहां एहतियात के तौर पर अप्रैल माह में स्कूल 12 बजकर 45 मिनट पर बंद कर देने के आदेश जारी कर दिये गये हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जलवायु परिवर्तन के कारण तापमान काफी गंभीर स्तर तक पहुंच सकता है. आने वाले दिनों में तापमान में 2 से चार डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है और स्थिति गंभीर हो सकती है. गौरतलब है कि बिहार में हर साल अप्रैल, मई और जून के माह में मानसूनी बारिश के पहले कष्टदायक गर्मी पड़ती है. बीते 10 वर्षों में औसत तापमान में इन 3 माह में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Exit mobile version