बिहार में ताउते का असर हुआ कमजोर, कुछ इलाकों में बारिश, अब तक सामान्य से 102 फीसदी अधिक प्री मॉनसून वर्षा दर्ज

चक्रवाती तूफान ताउते के कमजोर पड़ जाने से बिहार में भी उसका असर कम हो गया है. लिहाजा गुरुवार को प्रदेश में कुछ ही स्थानों पर बारिश के आसार हैं. फिलहाल 20 मई को सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और पूर्णिया में कुछ जगहों पर बारिश होने का पूर्वानुमान है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2021 11:04 AM

पटना. चक्रवाती तूफान ताउते के कमजोर पड़ जाने से बिहार में भी उसका असर कम हो गया है. लिहाजा गुरुवार को प्रदेश में कुछ ही स्थानों पर बारिश के आसार हैं. फिलहाल 20 मई को सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और पूर्णिया में कुछ जगहों पर बारिश होने का पूर्वानुमान है.

हालांकि मंगलवार की रात से लेकर बुधवार की दोपहर तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने से प्रदेश के उच्चतम तापमान में काफी गिरावट देखी गयी. पूरे बिहार में सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक उच्चतम तापमान गिरा है़

ताउते के कमजोर हो जाने से 21 मई से प्रदेश के दिन और रात के तापमान में दो से तीन डिग्री का इजाफा होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. फिलहाल मौसमी उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.

हालांकि विभिन्न मौसमी सिस्टम की वजह से प्रदेश में इस साल सामान्य से अधिक प्री मॉनसूनी बारिश दर्ज की गयी है़ एक से 19मई तक की प्री मॉनसून का रिकार्ड मात्र 29 मिलीमीटर रहा है. इस साल 102% अधिक 59 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है.

तापमान में थोड़ी गिरावट, गर्मी से मिलेगी राहत

ताउते का असर मौसम पर हुआ है. इससे तापमान में गिरावट आयी है. लोगों को गरमी से राहत मिली है. बुधवार को भी मौसम ठीक रहा. दिन में बीच-बीच में बादल छाए रहने से धूप का असर कम रहा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक-दो दिनों में तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होगा.

गुरुवार को पटना व आसपास के क्षेत्रों में आकाश में बादल छाए रहने की संभावना है. गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने की संभावना है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version