Bihar Weather: सितंबर के पहले हफ्ते बिहार में कैसा रहेगा मौसम? बारिश को लेकर जानें पूर्वानुमान

Bihar Weather News: बिहार में लगातार बारिश का सिस्टम बना हुआ है. सितंबर के पहले हफ्ते में मौसम कैसा रहेगा इसे लेकर वेदर अपडेट जानिये...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2022 9:35 AM

Bihar Weather Update: बिहार में बारिश ने एकबार फिर से दस्तक दी है. मानसून सूबे में सक्रिय है. वहीं बाढ़ के हालात एकबार फिर बन रहे हैं. कई जगहों पर नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जा चुका है. पश्चिम बंगाल में गंगा नदी पर बने फरक्का बराज के 63 गेट खोले गये हैं तो बिहार में कोसी बराज के 19 फाटक खोले गये हैं. जानिये बारिश को लेकर क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान…

बिहार में बारिश

बिहार में पिछले दिनों से बारिश ने दस्तक दी है. मौसम विभाग के जानकारों की मानें तो ट्रफ रेखा और चक्रवाती हवाओं के प्रभाव से बारिश का सिस्टम बनता है. बिहार में पांच दिनों तक बारिश का सिस्टम सक्रिय है. इस दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं. खासकर किशनगंज, मधुबनी, कटिहार, पूर्णिया,दरभंगा, सुपौल समेत दर्जन भर जिलों में तेज बारिश के आसार हैं.

सितंबर के पहले हफ्ते का मौसम पूर्वानुमान

उत्तराखंड, नेपाल और मध्यप्रदेश में भारी बारिश का असर बिहार में भी दिख रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मौसम विभाग ने सितंबर के पहले हफ्ते में पूरे बिहार में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश का सिस्टम सितंबर तक सक्रिय रहेगा. प्रथम हफ्ते में मध्यम तो दूसरे हफ्ते में हल्की बारिश के अनुमान हैं. बता दें कि बिहार में सबसे अधिक बारिश अररिया में तो पटना में सामान्य से 38 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गयी.

Also Read: Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से तबाही शुरू, बंगाल में फरक्का बराज के 63 गेट खोले गये, जानें ताजा हाल
बिहार में बाढ़ के हालात

उत्तर प्रदेश और नेपाल में बारिश की वजह से बिहार में 29 जगहों पर बाढ़ की स्थिति बन गयी है. गंगा-कोसी समेत कई नदियों में ऊफान है. पटना में गंगा के लगभग सभी प्रमुख घाटों पर जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर हैं. सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है. इस बीच कई इलाके जलमग्न हुए हैं जहां से पलायन जारी है. गंगा और कोसी में फिर एकबार उफान है. कई अन्य नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version