पटना. पटना सहित पूरे दक्षिण बिहार के मौसम में अगले तीन दिनों तक परिवर्तन होने के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में पूर्वा और पछुआ हवाओं का मिश्रण होने और आर्द्रता में वृद्धि होने के कारण 13 से 15 फरवरी तक बक्सर से लेकर जमुई तक मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है. वर्तमान में एक चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है. इसके कारण भी मौसम में परिवर्तन होगा. 13 और 14 फरवरी को पटना सहित दक्षिण बिहार के जिलों में 15 से 50 एमएम तक बारिश हो सकती है. 15 फरवरी को भी बादलों का प्रभाव रहेगा और फिर 16 फरवरी से मौसम साफ होने की संभावना है.
न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज
पटना शहर के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. बीते दो तीन दिनों में तीन डिग्री तक न्यूनतम तापमान बढ़ा है. सोमवार को शहर का न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सोमवार को दिन साफ रहने और धूप में गर्मी बढ़ने के कारण अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को भी शहर का तापमान 10 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
मौसम का बदला मिजाज, दिन में गर्मी, तो सुबह-शाम कनकनी
बीते दो दिनों से गोपालगंज जिले में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. दिन में जहां तापमान बढ़ा हुआ है, वहीं सुबह-शाम कनकनी बनी हुई है. कभी तापमान में वृद्धि, तो कभी गिरावट हो रही है. इसका सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है. हवा का रुख उत्तर पूर्व होने के कारण रात में जहां ठंड महसूस हो रही है, वहीं दिन में धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली है. इधर, तापमान में तेजी से हो रही वृद्धि से किसान भी चिंतित हैं. सोमवार को तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गयी. सोमवार को अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री से बढ़कर 13.7 डिग्री पर पहुंच गया.
Also Read: Bihar Weather Today: बिहार में ठंड के तेवर पड़े ढीले, इस तारीख से बदल जाएगा मौसम
पूरे दिन जहां बादल छाये रहेंगे
इधर, मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. मंगलवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने की संभावना है. मंगलवार को पूरे दिन जहां बादल छाये रहेंगे, वहीं छह से आठ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. बुधवार को भी आसमान बादलों से ढका रहेगा. इस बीच बुधवार को जिले के अधिकांश हिस्से में बूंदाबांदी होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है, लेकिन अधिकतम तापमान में गिरावट रहेगी.
मौसम में बदलाव से लोग हो रहे बीमार
चिकित्सकों का कहना है कि बार-बार तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण सर्दी, जुकाम सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीज अस्पताल में पहुंच रहे है. ऐसे में फिलहाल सतर्कता से ही बीमारी की चपेट में आने से बचा जा सकता है. बता दें कि फरवरी की शुरुआत में एक दो दिन भले ही गर्मी का एहसास हुआ हो, लेकिन जल्द ही मौसम का मिजाज बदल गया. पुन: दूसरे सप्ताह के अंत से दिन-रात के तापमान में 10 से 12 डिग्री का अंतर आने से लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं.