Bihar Weather: बिहार का मौसम अभी रहेगा गर्म, जानें पटना में कब होगी प्री मॉनसून बारिश

बीते कुछ दिनों से बिहार के कुछ इलाकों में प्री मॉनसून बारिश हुई है. आसमान में बादल छाये रहने से उत्तर और पूर्व बिहार में गर्मी से बेहाल लोगों को राहत मिली है, लेकिन दक्षिण बिहार में अभी भी गर्मी का पारा काफी ऊपर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2023 7:51 PM

पटना. बीते कुछ दिनों में बिहार के कुछ इलाकों में प्री मॉनसून बारिश हुई है. आसमान में बादल छाये रहने से उत्तर और पूर्व बिहार में गर्मी से बेहाल लोगों को राहत मिली है, लेकिन दक्षिण बिहार में अभी भी गर्मी का पारा काफी ऊपर है. राजधानी पटना का हाल तो और बेहाल है. राजधानी पटना के लोगों को आसमान में न तो बादल दिखाई दे रहे हैं ना यहां की हवा में ठंडक है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि पटना में प्री मॉनसून बारिश कब होगी. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान बिहार के पटना समेत 17 जिलों में बारिश और मेघगर्जन की संभावना है. इस दौरान 40-50 किमी प्रतिघंटा से हवा चल सकती है.

कहीं गर्मी तो कहीं वर्षा की उम्मीद 

मौसम विज्ञानी संजय कुमार ने बताया कि प्री मॉनसून के दौरान कहीं गर्मी तो कहीं वर्षा की गतिविधियां बनी रहेगी. उनके अनुसार एक ट्रफ रेखा उत्तर बिहार से मध्य छत्तीसगढ़ तक फैली हुई है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान बिहार के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर व खगड़िया में मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है. वहीं, पटना और इसके आसपास इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाये रहने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज 

मौसम विभाग का दावा है कि उत्तर बिहार में हुई बारिश के कारण बीते 24 घंटों के दौरान पटना के अधिकतम तापमान में आंशिक गिरावट आयी है, लेकिन इस प्रभाग दक्षिण बिहार पर नहीं दिख रहा है. भभुआ, गया और औरंगाबाद में लू चल रही है. भागलपुर में 18 से 21 मई के बीच हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान ‍19 से 21 मई के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. पटना के अधिकतम तापमान में 2.2 डिग्री, गया में 0.6 डिग्री, भागलपुर में 2.8 डिग्री, छपरा में 0.5 डिग्री, दरभंगा में दो डिग्री व पूर्णिया में 3.3 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज किया गया.

Next Article

Exit mobile version