Bihar Weather: बिहार में ‘लू’ से अभी राहत नहीं, टूटेगा गर्मी का रिकॉर्ड, डेहरी सबसे गर्म

बिहार में 'लू' से अभी राहत नहीं मिलने जा रहा है. रविवार को गर्मी का पिछला रिकॉर्ड टूट गया. पिछले 24 घंटे में डेहरी सबसे गर्म रहा, जबकि पटना का तापमान भी सामान्य से चार डिग्री अधिक 42.2 डिग्री दर्ज हुआ. पटना का न्यूनतम तापमान भी 25.2 के साथ सामान्य से ऊपर रहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2023 8:47 PM
an image

पटना. बिहार में ‘लू’ से अभी राहत नहीं मिलने जा रहा है. रविवार को गर्मी का पिछला रिकॉर्ड टूट गया. पिछले 24 घंटे में डेहरी सबसे गर्म रहा, जबकि पटना का तापमान भी सामान्य से चार डिग्री अधिक 42.2 डिग्री दर्ज हुआ. पटना का न्यूनतम तापमान भी 25.2 के साथ सामान्य से ऊपर रहा. मौसम विभाग से जारी सूचना के अनुसार बिहार में आज से अगले पांच दिनों तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विज्ञान पटना केंद्र के अनुसार 17 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें बिहार के कई जिलों में भीषण गर्मी के साथ लू चलने की आशंका है.

अभी और बढ़ेगा तापमान 

मौसम विभाग ने आज पटना और सुपौल जिले के एक-दो स्थानों पर भीषण गर्मी के साथ ‘लू’ चलने और उष्ण गर्मी की चेतावनी दी गयी है, तो 17 अप्रैल को बिहार के उत्तर पूर्व भाग के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार जिले और दक्षिण बिहार के कई जिलों में भीषण गर्मी के साथ उष्ण लहर और एक-दो स्थानों पर लू चलने की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने लू से बचाव के लिए सावधानी बरतने का निर्देश जारी किया है. मौसम विभाग ने आगे भी तापमान में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं.

लू ने भी सताना शुरू कर दिया

राजधानी पटना में बीते कुछ दिनों से तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. लोगों को लू ने भी सताना शुरू कर दिया है. दिन प्रतिदिन बढ़ती गर्मी से हर तबके के लोगों की परेशानी बढ़ रही है. सोमवार को अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी होने की आशंका है. न्यूनतम तापमान में भी इजाफा होने से लोगों की बेचैनी बढ़ रही है. मौसम के मिजाज का असर स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है. गर्मी का प्रकोप रविवार को दिनभर लोगों को परेशान करता रहा. रविवार की दोपहर दिन का पारा बढ़कर 42 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इस बीच दोपहर में सड़कों पर काफी कम संख्या में लोग दिखे.

Exit mobile version